लखनऊः एसपी कार्यालय पर मंगलवार को बीएसपी और कांग्रेस छोड़कर आए कई प्रमुख नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ली. इस अवसर पर सभी नेताओं ने 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की बहुमत की सरकार बनाने का संकल्प लिया है.
समाजवादी पार्टी में शामिल होने वालों में बीएसपी के नारायण सिंह कुशवाहा, धर्मेद्र यादव, बालकिशुन पटेल पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष शिवपुर वाराणसी, आनंद प्रताप शर्मा राष्ट्रीय महासचिव नाई महासभा वाराणसी, राजेंद्र प्रसाद पटेल प्रवक्ता उत्तर प्रदेश किसान मोर्चा, कमलेश कुमार यादव हैदरगढ़, मनोज कुमार निषाद बीएसपी जौनपुर, हृदय नारायण राजभर बीएसपी जौनपुर, गौरव मिश्रा बीएसपी जौनपुर, योगेश अकेला कांग्रेस जौनपुर, दिलीप चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय कुर्मी महासभा महराजगंज, यश त्रिपाठी पूर्व प्रत्याशी विधानसभा सिसवां पीस पार्टी महाराजगंज (115 लोगों के साथ) है.
इनके अलावा सदस्यता लेने वालों में नन्द रतन भन्ते दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बसपा कुशीनगर, राम प्यारे पटेल प्रधान पूर्व प्रत्याशी ब्लॉक प्रमुख प्रतापगढ़, मनोज कुमार सरोज पूर्व प्रधान, सन्तलाल सरोज, महन्त लाल वर्मा सभी सदस्य क्षेत्र पंचायत, नवनीत सरोज जिला पंचायत प्रत्याशी, मनोज कुमार वर्मा सदस्य क्षेत्र पंचायत, ब्रजेश कुमार पटेल, विनोद कुमार पटेल, डाॅक्टर शिव मिलन सरोज, मोहन लाल गौतम, शिव कुमार साहू आदि शामिल हैं.
इसके अलावा भोजपुरी इंडस्ट्रीज के सुप्रसिद्ध गायक और अभिनेता समर सिंह को प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तर पटेल ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई है. नरेश उत्तम पटेल ने उम्मीद जताई है कि इनके आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी. समर सिंह ने अखिलेश यादव के नेतृत्व में आस्था जताते हुए 2022 के चुनाव में एसपी की बहुमत की सरकार बनाने का संकल्प किया है.
इसे भी पढ़ें- राष्ट्रपति के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा को लेकर अयोध्या आ सकते हैं सीएम योगी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति से महेंद्र यादव को समाजवादी पार्टी नोएडा ग्रामीण का अध्यक्ष नामित किया गया है.
इसे भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री नारायण राणे गिरफ्तार, सीएम ठाकरे पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला