लखनऊ: लखनऊ के बाबू जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल अकादमी (Babu Jagjivan Ram Railway Protection Force Academy) में शनिवार को दीक्षांत पासिंग आउट परेड आयोजित की गई, जिसमें 21 प्रशिक्षु शामिल हुए. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम डॉ. मनीष थपल्याल ने इस परेड (Passing out parade in Lucknow) की सलामी ली.
रेलवे में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए 78 सप्ताह, इनडोर और आउटडोर की ट्रेनिंग दी गई. उन्होंने असाधारण और रंगारंग दीक्षांत परेड में हिस्सा लिया और शपथ लेकर रेलवे सुरक्षा बल के सदस्य बन गए हैं.
रेलवे ने मिचौंग तूफान से निरस्त कीं लखनऊ-चेन्नई समेत कई ट्रेनें: लखनऊ. आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में मिचौंग तूफान के चलते पूर्वोत्तर रेलवे ने लखनऊ से चेन्नई समेत इसी रेलखंड के गुजरने वाली ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया है. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जन संपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि ट्रेन नंबर 12511 गोरखपुर से कोचुवेली तीन दिसंबर को, ट्रेन नंबर 12512 कोचुवेली से गोरखपुर छह दिसंबर को, ट्रेन नंबर 12669 चेन्नई से छपरा चार दिसंबर को, ट्रेन नंबर 12670 छपरा से चेन्नई छह दिसंबर को, ट्रेन नंबर 16093 चेन्नई से लखनऊ पांच दिसंबर को, ट्रेन नंबर 16094 लखनऊ से चेन्नई सात दिसंबर को व ट्रेन नंबर 22670 पटना से एर्नाकुलम पांच दिसंबर को निरस्त रहेगी.
कोहरे से आनंद विहार-मऊ एक मार्च तक कैंसल: रेलवे कोहरे के कारण लखनऊ-चेन्नई समेत छह जोड़ी ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है. इनमें ट्रेन नंबर 15026 आनंद विहार टर्मिनस से आठ, 15, 22, 29 दिसंबर, पांच, 12, 19, 26 जनवरी, दो, नौ, 16, 23 फरवरी व एक मार्च को चलने वाली आनंद विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस वाया लखनऊ रद रहेगी.