ETV Bharat / state

आरपीएफ एकेडमी में पासिंग आउट परेड, डीआरएम ने ली सलामी - RPF Passing out parade in Lucknow

लखनऊ में बाबू जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल अकादमी (Babu Jagjivan Ram Railway Protection Force Academy) में शनिवार को दीक्षांत पासिंग आउट परेड (Passing out parade in Lucknow) हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat बाबू जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल अकादमी लखनऊ में पासिंग आउट परेड लखनऊ में आरपीएफ अकादमी Babu Jagjivan Ram Railway Protection Force Academy Passing out parade in Lucknow RPF Passing out parade in Lucknow आरपीएफ एकेडमी में पासिंग आउट परेड
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 3, 2023, 8:18 AM IST

लखनऊ: लखनऊ के बाबू जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल अकादमी (Babu Jagjivan Ram Railway Protection Force Academy) में शनिवार को दीक्षांत पासिंग आउट परेड आयोजित की गई, जिसमें 21 प्रशिक्षु शामिल हुए. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम डॉ. मनीष थपल्याल ने इस परेड (Passing out parade in Lucknow) की सलामी ली.

लखनऊ में बाबू जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल अकादमी में दीक्षांत पासिंग आउट परेड
लखनऊ में बाबू जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल अकादमी में दीक्षांत पासिंग आउट परेड
लखनऊ में आरपीएफ अकादमी के आईजी सह निदेशक वी. वेंकटेश्वर राव ने ट्रेनिंग रिपोर्ट प्रस्तुत की. उन्होंने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक डीआरएम ने आईआरपीएफएस प्रोबेशनर. एसआई/कैडेट और कांस्टेबल रंगरूटों को उन्हें उनके पद के कर्तव्यों को सत्यनिष्ठा से पूरा करने की शपथ दिलाई. कुल 21 प्रशिक्षु परेड में शामिल हुए, जिसमें एक आईआरपीएफएस प्रोवेशनर, 10 एसआई कैडेट और 10 कांस्टेवल रिक्रूट्स ने कानून, रेलवे सुरक्षा, रेलवे की कार्यप्रणाली, फॉरेंसिक विज्ञान, साइवर अपराध, शारीरिक दक्षता और आधुनिक हथियार कौशल का प्रशिक्षण प्राप्त किया.
लखनऊ में आरपीएफ अकादमी के आईजी सह निदेशक वी. वेंकटेश्वर राव ने ट्रेनिंग रिपोर्ट प्रस्तुत की
लखनऊ में आरपीएफ अकादमी के आईजी सह निदेशक वी. वेंकटेश्वर राव ने ट्रेनिंग रिपोर्ट प्रस्तुत की

रेलवे में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए 78 सप्ताह, इनडोर और आउटडोर की ट्रेनिंग दी गई. उन्होंने असाधारण और रंगारंग दीक्षांत परेड में हिस्सा लिया और शपथ लेकर रेलवे सुरक्षा बल के सदस्य बन गए हैं.

रेलवे ने मिचौंग तूफान से निरस्त कीं लखनऊ-चेन्नई समेत कई ट्रेनें: लखनऊ. आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में मिचौंग तूफान के चलते पूर्वोत्तर रेलवे ने लखनऊ से चेन्नई समेत इसी रेलखंड के गुजरने वाली ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया है. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जन संपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि ट्रेन नंबर 12511 गोरखपुर से कोचुवेली तीन दिसंबर को, ट्रेन नंबर 12512 कोचुवेली से गोरखपुर छह दिसंबर को, ट्रेन नंबर 12669 चेन्नई से छपरा चार दिसंबर को, ट्रेन नंबर 12670 छपरा से चेन्नई छह दिसंबर को, ट्रेन नंबर 16093 चेन्नई से लखनऊ पांच दिसंबर को, ट्रेन नंबर 16094 लखनऊ से चेन्नई सात दिसंबर को व ट्रेन नंबर 22670 पटना से एर्नाकुलम पांच दिसंबर को निरस्त रहेगी.

कोहरे से आनंद विहार-मऊ एक मार्च तक कैंसल: रेलवे कोहरे के कारण लखनऊ-चेन्नई समेत छह जोड़ी ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है. इनमें ट्रेन नंबर 15026 आनंद विहार टर्मिनस से आठ, 15, 22, 29 दिसंबर, पांच, 12, 19, 26 जनवरी, दो, नौ, 16, 23 फरवरी व एक मार्च को चलने वाली आनंद विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस वाया लखनऊ रद रहेगी.

ये भी पढ़ें- मंदिर से पहले श्रीराम एयरपोर्ट तैयार: चार किलोमीटर का होगा रनवे, अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट भी उतर सकेंगी

ये भी पढ़ें- कमर दर्द छू-मंतर कर देगी ये खटिया: 10 कुंतल वजन, दो लाख खर्च में बनी; एक साथ सो सकते हैं 60 लोग

लखनऊ: लखनऊ के बाबू जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल अकादमी (Babu Jagjivan Ram Railway Protection Force Academy) में शनिवार को दीक्षांत पासिंग आउट परेड आयोजित की गई, जिसमें 21 प्रशिक्षु शामिल हुए. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम डॉ. मनीष थपल्याल ने इस परेड (Passing out parade in Lucknow) की सलामी ली.

लखनऊ में बाबू जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल अकादमी में दीक्षांत पासिंग आउट परेड
लखनऊ में बाबू जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल अकादमी में दीक्षांत पासिंग आउट परेड
लखनऊ में आरपीएफ अकादमी के आईजी सह निदेशक वी. वेंकटेश्वर राव ने ट्रेनिंग रिपोर्ट प्रस्तुत की. उन्होंने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक डीआरएम ने आईआरपीएफएस प्रोबेशनर. एसआई/कैडेट और कांस्टेबल रंगरूटों को उन्हें उनके पद के कर्तव्यों को सत्यनिष्ठा से पूरा करने की शपथ दिलाई. कुल 21 प्रशिक्षु परेड में शामिल हुए, जिसमें एक आईआरपीएफएस प्रोवेशनर, 10 एसआई कैडेट और 10 कांस्टेवल रिक्रूट्स ने कानून, रेलवे सुरक्षा, रेलवे की कार्यप्रणाली, फॉरेंसिक विज्ञान, साइवर अपराध, शारीरिक दक्षता और आधुनिक हथियार कौशल का प्रशिक्षण प्राप्त किया.
लखनऊ में आरपीएफ अकादमी के आईजी सह निदेशक वी. वेंकटेश्वर राव ने ट्रेनिंग रिपोर्ट प्रस्तुत की
लखनऊ में आरपीएफ अकादमी के आईजी सह निदेशक वी. वेंकटेश्वर राव ने ट्रेनिंग रिपोर्ट प्रस्तुत की

रेलवे में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए 78 सप्ताह, इनडोर और आउटडोर की ट्रेनिंग दी गई. उन्होंने असाधारण और रंगारंग दीक्षांत परेड में हिस्सा लिया और शपथ लेकर रेलवे सुरक्षा बल के सदस्य बन गए हैं.

रेलवे ने मिचौंग तूफान से निरस्त कीं लखनऊ-चेन्नई समेत कई ट्रेनें: लखनऊ. आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में मिचौंग तूफान के चलते पूर्वोत्तर रेलवे ने लखनऊ से चेन्नई समेत इसी रेलखंड के गुजरने वाली ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया है. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जन संपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि ट्रेन नंबर 12511 गोरखपुर से कोचुवेली तीन दिसंबर को, ट्रेन नंबर 12512 कोचुवेली से गोरखपुर छह दिसंबर को, ट्रेन नंबर 12669 चेन्नई से छपरा चार दिसंबर को, ट्रेन नंबर 12670 छपरा से चेन्नई छह दिसंबर को, ट्रेन नंबर 16093 चेन्नई से लखनऊ पांच दिसंबर को, ट्रेन नंबर 16094 लखनऊ से चेन्नई सात दिसंबर को व ट्रेन नंबर 22670 पटना से एर्नाकुलम पांच दिसंबर को निरस्त रहेगी.

कोहरे से आनंद विहार-मऊ एक मार्च तक कैंसल: रेलवे कोहरे के कारण लखनऊ-चेन्नई समेत छह जोड़ी ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है. इनमें ट्रेन नंबर 15026 आनंद विहार टर्मिनस से आठ, 15, 22, 29 दिसंबर, पांच, 12, 19, 26 जनवरी, दो, नौ, 16, 23 फरवरी व एक मार्च को चलने वाली आनंद विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस वाया लखनऊ रद रहेगी.

ये भी पढ़ें- मंदिर से पहले श्रीराम एयरपोर्ट तैयार: चार किलोमीटर का होगा रनवे, अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट भी उतर सकेंगी

ये भी पढ़ें- कमर दर्द छू-मंतर कर देगी ये खटिया: 10 कुंतल वजन, दो लाख खर्च में बनी; एक साथ सो सकते हैं 60 लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.