लखनऊ: राजधानी लखनऊ में हो रही जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन कई इवेंट हुए. लड़कियों में कल्याणिका ने जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन दोहरी स्वर्णिम सफलता हासिल की है. लड़कों में समरोज ने दोहरी स्वर्णिम सफलता लम्बी कूद और ट्रिपल जम्प में हासिल की है. वहीं 100 मीटर की रेस में कल्याणिका और ऋषि चैंपियन बने हैं.
ओलंपिक संघ के महासचिव ने किया शुभारंभ
केडी बाबू सिंह स्टेडियम में मंगलवार को उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. आनंदेश्वर पांडेय ने इवेंट शुरू कराए. इसके बाद लड़कियों की 100 मीटर और 400 मीटर की दौड़ में कल्याणिका ने स्वर्ण पदक जीते. वहीं 100 मीटर की रेस में कल्याणिका ने 13.92 सेकंड में पूरी की. कल्याणिका ने 400 मीटर रेस को पूरा करने में 5 मिनट 52 सेकंड लगाए.
रेस में ममता जायसवाल ने जीता स्वर्ण
लड़कियों की 800 मीटर की रेस में ममता जायसवाल ने स्वर्ण पदक जीता. इसके अलावा 200 मीटर की रेस में फरवा रिजवी, लंबी कूद में तरन्नुम, शाटपुट में रशिका कुशवाहा, डिस्कस थ्रो में प्रशस्ति गुप्ता, 1500 मीटर की रेस में तरन्नुम अख्तर, जैवलिन थ्रो में कीर्ति शर्मा और 5 हजार मीटर की पैदल चाल में यशी ने स्वर्ण पदक जीता.
ट्रिपल जंप में समरोज ने जीता स्वर्ण पदक
लड़कों के अंडर-18 में लंबी कूद और ट्रिपल जंप में समरोज ने स्वर्ण पदक जीता तो 100 मीटर की रेस में ऋषि मिश्रा ने गोल्ड स्वर्ण पदक जीता. लड़कों में इसके अलावा 3 हजार मीटर की रेस में बृजेश, 1500 मीटर में इंद्रेश वर्मा, 800 मीटर में पुरस्कार राय, 200 मीटर की रेस में कुलदीप कुमार, शॉटपुट में देवाशीष वर्मा, डिस्कस थ्रो में आर्या सिंह, जैवलिन थ्रो में अबुजार सिद्दीकी और 10 हजार मीटर पैदल चाल में श्यामू कश्यप ने स्वर्ण पदक जीता.