लखनऊ: राजधानी में एक युवक को तीन लोगों ने मिलाकर शराब पिलाई. वहीं, जब उसके बेटे ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. आरोपियों ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए लाश नाले में फेंकी तभी वहां आसपास मौजूद लोगों ने उसे दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, एक अन्य फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.
पिता को शराब पिलाने से नाराज था मृतक
पुलिस का कहना है कि मृतक शाहिद मिर्जा(28) चौक मंडी का रहने वाला था और जरदोजी का काम करता था. मृतक के भाई कासिम बकरीद के मुताबिक, उसके पिता अनवर मिर्जा ने कुछ महीने पहले ही शराब छोड़ी थी, उसके बावजूद आरोपी सोनू उन्हें शराब पिला रहा था. जिसका उसके भाई शाहिद मिर्जा ने विरोध किया था. कल शाम 7 बजे शाहिद घर से निकला था. इसके बाद उन्हें सूचना मिली कि उसके भाई की हत्या कर दी गयी है.
पढ़ेंः अमेठी में युवक की हत्या कर शव फेंका, पुलिस कार्रवाई में जुटी
लाश फेंकने की आवाज सुन लोगों ने हत्यारों को दबोचा
पुलिस ने बताया कि सोनू उर्फ बकरीद, चंदू व एक अन्य ने मृतक शाहिद को पहले शराब पिलाई और बाद में उसकी गला रेत कर हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद लाश ठिकाने लगाने के लिए तीनों चौक फूलमंडी में स्थित नाले में पहुंचे थे, जैसे ही तीनों ने लाश को नाले में फेंका तो आसपास रहने वालों ने आवाज सुन कर दो आरोपियों सोनू व चंदू को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया एक आरोपी मौके से फरार हो गया. जबकि 2 आरोपियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर जेल भेज दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप