लखनऊः सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने CAA के खिलाफ प्रोटेस्ट को लेकर प्रेस कान्फ्रेंस की. सपा प्रमुख ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक बार सबको नोटबंदी के दौरान लाइन में लगा दिया था. लोगों को अपना ही कैश निकालने के लिए लाइन में आना पड़ा. आज फिर मोदी सरकार ने एनआरसी और नागिरकता संशोधन कानून लाकर सबको लाइन में लगा दिया.
इस सरकार ने अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है. इस सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. बेरोजगार भटक रहे हैं. इन सब मुद्दों से भटकाने के लिए यह कानून बनाया गया है, जो संविधान ने हमें अधिकार दिया है उसका हनन हो रहा है. सीएम योगी धमकी दे रहे हैं, सीएम योगी कह रहे हैं ठोको और सीएम कह रहे हैं बदला लो. समाजवादी पार्टी ने पहले भी काले कानून का विरोध किया है. आज भी एनआरसी और सीएए का विरोध कर रहे हैं. बीजेपी सरकार पूरी तरह विफल हुई है.
सपा प्रमुख ने कहा कि हमने भारत में लोग जो भी आए उन्हें स्वीकार किया है. भाजपा ने हर जगह झूठ बोलने का काम किया है. आज केवल भारत में ही इसका विरोध नहीं हो रहा, बल्कि दुनिया का कोई कोना नहीं बचा जहां इस कानून का विरोध न हुआ हो. किसान की आय दोगुनी नहीं कर पा रहे हैं, गन्ने की कीमत, आलू की कीमत, धान की कीमत कुछ किसान को नहीं दे पा रहे हैं.
हम जानना चाहते हैं कि क्या इन्वेस्टमेंट आया है. दंगा कराने वाले सरकार में बैठे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि दंगे में उसे ही लाभ मिलता है, जो सरकार में रहते हैं. सरकार समाज में नफरत की दीवार फैला रही है. असली मुद्दों पर सरकार फेल रही है. अगर वीडियो क्लिप देख कर सरकार यह कह रही कि कौन दंगा कर रहा है तो सरकार को वो भी वीडियो देखना चाहिए, जहां पुलिस ने खुद तोड़-फोड़ की है. बस जल गई तो वो बस लाया कौन, सरकार उसे भी पता करे.