लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा एलान किया है. अखिलेश का कहना है कि प्रदेश में सपा सरकार बनने के बाद अयोध्या के सभी उपासना स्थल टैक्स से मुक्त होंगे. सपा अध्यक्ष ने यह ऐलान अयोध्या के संतों और इमामों से मुलाकात के बाद किया है.
सपा प्रदेश कार्यालय पर की मुलाकात
दरअसल नववर्ष के मौके पर सपा प्रदेश कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से अयोध्या के कई सन्त और मस्जिदों के इमाम मिलने पहुंचे थे. अखिलेश ने संतों और इमामों से अयोध्या से जुड़े मुद्दों पर बात की. वहीं देर शाम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर यह ऐलान किया है कि यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर श्री राम की नगरी अयोध्या के सभी मठ-मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, गिरजाघरों और आश्रमों को टैक्स से मुक्त किया जाएगा.
-
आज भारत की क़ौमी एकता की इस सुखद तस्वीर के रूप में अयोध्या से सनातन धर्मी संत और मस्जिद के इमाम एक साथ आये व आज की भाजपा सरकार में हो रही समस्याओं से हमें अवगत कराया.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हम अपनी आगामी सरकार में मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे व अन्य उपासना स्थलों को किसी भी प्रकार के कर से मुक्त करेंगे. pic.twitter.com/PSXSm6DxAh
">आज भारत की क़ौमी एकता की इस सुखद तस्वीर के रूप में अयोध्या से सनातन धर्मी संत और मस्जिद के इमाम एक साथ आये व आज की भाजपा सरकार में हो रही समस्याओं से हमें अवगत कराया.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 2, 2020
हम अपनी आगामी सरकार में मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे व अन्य उपासना स्थलों को किसी भी प्रकार के कर से मुक्त करेंगे. pic.twitter.com/PSXSm6DxAhआज भारत की क़ौमी एकता की इस सुखद तस्वीर के रूप में अयोध्या से सनातन धर्मी संत और मस्जिद के इमाम एक साथ आये व आज की भाजपा सरकार में हो रही समस्याओं से हमें अवगत कराया.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 2, 2020
हम अपनी आगामी सरकार में मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे व अन्य उपासना स्थलों को किसी भी प्रकार के कर से मुक्त करेंगे. pic.twitter.com/PSXSm6DxAh
कई संत और इमाम रहे मौजूद
प्रदेश कार्यालय पर मुलाकात करने अयोध्या से आए सन्तो में मुख्य रूप से दिलीप दास महाराज, हेमनतदास महाराज, राजीव लोचन्शरण समेत कई सन्त मौजूद रहे. इसके साथ ही फैजाबाद के जिला काजी मुफ्ती रफीउनजमा, मौलाना सलमान समेत कई इमामों ने अखिलेश यादव से लखनऊ स्थित पार्टी दफ्तर पर मुलाकात की.
चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हैं अखिलेश
सपा प्रमुख के इस एलान से विरोधी पार्टियों के हलकों में भले ही बेचैनी बढ़ गई हो, लेकिन उनके इस एलान से साफ जाहिर है कि अखिलेश अब चुनाव के लिए पूरी तरह से मैदाम में उतरने को तैयार हैं.
यह भी पढ़ें- सीएम योगी, पूर्व सीएम अखिलेश समेत कई लोगों ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं