लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्य चुनाव आयुक्त नई दिल्ली को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की वाराणसी यात्रा के दौरान उनसे भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई अभद्रता एवं हमले की शिकायत पर कोई कार्यवाही न होने की शिकायत की है. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ तत्काल निर्णय लेकर सख्त कार्यवाही की मांग की है. यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी के इस सम्बंध में भेजे गए पत्र को भी संदर्भित किया है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने 4 मार्च 2022 को मुख्य चुनाव आयुक्त नई दिल्ली को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है. उनको वाराणसी दौरे के कार्यक्रम संबंधित पुलिस अधिकारियों को भेज दिया गया था. पूर्व निधार्रित कार्यक्रम के अनुसार बनर्जी को 2 मार्च 2022 को हवाई अड्डे से दशाश्वमेध घाट पहुंचना था. चेतगंज थानान्तर्गत लहुराबीर क्षेत्र में जब ममता जी पहुंची तो 50-60 लोगों ने जिनमें हथियार बंद भाजपा समर्थक थे, उनका रास्ता रोका. भाजपा समर्थक लाठियों तथा दूसरे खतरनाक हथियारों से लैस थे. इन लोगों ने ममता जी जिस कार में सवार थी, उसको भी क्षति पहुंचाई. वे ममता जी को भी नुकसान पहुंचाना चाहते थे. इन लोगों ने भड़काऊ नारेबाजी भी की. वे हथियार लहरा रहे थे.
यह भी पढ़ें:सपा गठबंधन 300 का आंकड़ा पार करेगीः अखिलेश यादव
मुख्य निर्वाचन आयुक्त को भेजे गए पत्र में बताया गया है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री जी की सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई थी. केवल थोड़े से पुलिस कर्मी ड्यूटी पर लगाए गए थे. उनके सामने ही ममता बनर्जी के खिलाफ उपद्रव 30 मिनट तक होता रहा. यह पूर्व नियोजित था. सुरक्षा संबंधी चूक और प्रशासन की लारवाही के साथ ममता जी के साथ अभद्रता करने वालों पर सख्त कार्यवाही अपेक्षित है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप