लखनऊ : जेल से रिहा होने के बाद सपा के कद्दावर नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम ने असदुद्दीन ओवैसी को लेकर प्रतिक्रिया दी की है. यूपी में ओवैसी की पार्टी AIMIM के चुनाव लड़ने पर अब्दुल्लाह ने समाजवादी पार्टी को नुकसान और बीजेपी को फायदा होने की बात कही है. वहीं, ओवैसी को लेकर दिए गए बयान के बाद AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता असीम वकार (National spokesperson Aseem Waqar) ने अब्दुल्लाह आजम पर पलटवार किया है.
वकार ने मंगलवार को कहा कि अब्दुल्लाह के जेल से बाहर आने के बाद दो तरह के बयान सामने आए हैं. एक बयान में अब्दुल्लाह हमारी पार्टी को सबक दे रहे हैं कि यूपी में मजलिस पार्टी चुनाव न लड़े, नहीं तो समाजवादी पार्टी को नुकसान होगा. जबकि एक बयान में अब्दुल्लाह कह रहे हैं कि असदुद्दीन ओवैसी साहब ने लोकसभा में उनके पिता के लिए आवाज नहीं उठाई.
इसे भी पढे़ंः यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आई, AIMIM ने भी तीसरी लिस्ट जारी की
असीम वकार ने दोनों बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि ओवैसी साहब ने सिर्फ आपके पिता के लिए आवाज उठाई. वकार ने कहा कि समाजवादी पार्टी की ओर से मुसलमानों के जज्बातों का खिलवाड़ किया गया. सुनील सिंह जैसे आदमी को सपा ने शामिल किया है, जो मुस्लिम औरतों के लिए विवादित और आपत्तिजनक बयान देने के लिए मशहूर है. वकार ने कहा कि अगर हिम्मत है तो अब्दुल्लाह सड़क पर खड़े होकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव से पहले सुनील सिंह और RSS कैडर मुखिया गुजर को बाहर करने की मांग करें. असीम वकार ने कहा कि आपको मुखिया गुजर और सुनील सिंह से फायदा और अगर असदुद्दीन ओवैसी से नुकसान होगा तो शर्म आना चाहिए. AIMIM नेता ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी साहब और मजलिस पार्टी कौम की लड़ाई लड़ रही है और आप अपनी निजी लड़ाई लड़ रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप