लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को प्रदेश के कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने विभागीय अधिकारियों एवं धान क्रय नोडल एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक. समीक्षा बैठक सचिवालय के एपीसी सभागार में हुई. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि धान क्रय में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने धान क्रय करने में बाधा डालने वाले बिचौलियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. कृषि मंत्री ने कहा कि सीएम योगी का निर्देश है कि धान की खरीद तेज गति के की जाए और किसानों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फतेहपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, प्रयागराज, कौशांबी और मिर्जापुर जिले का विशेष ध्यान रखें. यहां लक्ष्य के अनुरूप धान क्रय नहीं हो पाई है. उन्होंने कृषि उत्पादन आयुक्त को निर्देश दिए कि संबंधित जिले के डीएम से बातकर धान क्रय में तेजी लाने के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराएं.
नहर की पटरियों के रख रखाव 13266.66 लाख रुपये स्वीकृत
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में मुख्य/मध्यम सिंचाई परियोजनाओं पर नहर की पटरियों को गड्ढामुक्त करने व रख-रखाव हेतू एक अरब 50 लाख रुपये में से पूर्व में आवंटित धनराशि को घटाते हुए 13266.66 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है.
41 सरकारी नलकूपों के लिए 50 लाख 20 हजार स्वीकृत
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में जनपद भदोही के 41 राजकीय नलकूपों की पुर्नस्थापना एवं पक्के गुलों के जीर्णोद्धार की परियोजना के लिए 50 लाख 20 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है.
नमामि गंगे के लिए 10288.44 करोड़ स्वीकृत
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत विभिन्न योजनाएं प्रभावी ढंग से संचालित की जा रही है. वर्तमान में सीवरेज संबंधी लगभग 10288.40 करोड़ रुपये की कुल 45 परियोजनाएं स्वीकृत है. इन स्वीकृत परियोजनाएं के सापेक्ष 15 परियोजनाएं पूर्ण,19 परियोजनाएं निर्माणाधीन और 11 परियोजनाएं निविदा की प्रक्रिया में है. इस कार्यक्रम के तहत राज्य स्वच्छ गंगा मिशन का भी क्रियान्वयन किया जा रहा है.