ETV Bharat / state

Walkathon से दिया संकल्प हमारा न टूटे, कोई मतदाता न छूटे का संदेश, युवाओं को किया जागरूक - रैली निकाल

नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची (Voter list) में जोड़ने के लिए प्रशासन की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. इस कड़ी में राजधानी लखनऊ के युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम Walkathon का आयोजन किया गया. इसके तहत रैली निकाल कर लोगों को मतदान करने व वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया गया.

a
a
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 12:27 PM IST

Updated : Nov 9, 2022, 12:59 PM IST

लखनऊ : नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची (Voter list) में जोड़ने के लिए प्रशासन की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. इस कड़ी में राजधानी लखनऊ के युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम Walkathon का आयोजन किया गया. इसके तहत रैली (rally) निकाल कर लोगों को मतदान करने व वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया गया.


भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में निर्धारित तिथि 1 जनवरी 2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के चलते मंगलवार को सुबह सात बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम से अटल चौक तक Walkathon का आयोजन किया गया. इस रैली में युवा खिलाड़ियों एवं एनएसएस के युवक व युवतियों द्वारा बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी यूपी चन्द्र शेखर द्वारा किया गया. संकल्प हमारा न टूटे, कोई मतदाता न छुटे के जैसे स्लोगनों से युवाओं द्वारा लोगों को जागरूक किया गया. Walkathon में उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी प्रशासन बिपिन कुमार मिश्र, एसीपी हज़रतगंज अरविंद वर्मा, सहायक ज़िला निर्वाचन अधिकारी अभय किशोर, आरएसओ अजेय शेट्टी, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम संतबीर सिंह, नायब तहसीलदार सदर अमित त्रिपाठी, थाना अध्यक्ष हजरतगंज अखिलेश मिश्रा व अन्य विभागीय अधिकारी शामल रहे.

केडी सिंह बाबू स्टेडियम से अटल चौक तक रैली निकालते अधिकारी.

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का नोटिफिकेशन जारी : उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी, 2023 के आधार पर कराया जा रहा है. इस क्रम में 107-मैनपुरी, 108-भोगांव, 109-किसनी (अजा), 110-करहल, 199-जसवन्त नगर (जनपद इटावा) तथा 37-रामपुर एवं 15-खतौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों को छोडकर शेष सभी विधानसभा क्षेत्रों में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराया जाएगा.


निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 9 नवंबर 2022 को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन (Publication of electoral rolls) किया जाएगा. इसके बाद 9 नवंबर से 8 दिसंबर 2022 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी. मतदान केन्द्रों पर मतदाता पंजीकरण (Voter Registration at Polling Stations) हेतु 12 नवंबर, 20 नवंबर, 26 नवंबर एवं 4 दिसंबर 2022 को विशेष अभियान चलाया जाएगा. 26 दिसंबर 2022 को निर्वाचक नामावलियों के संबंध में दावे और अपत्तियों का निस्तारण होगा. 5 जनवरी 2023 को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : प्रो. विनय पाठक को बर्खास्त करने को फपुक्टा ने सीएम को लिखा पत्र, सीबीआई जांच की मांग

लखनऊ : नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची (Voter list) में जोड़ने के लिए प्रशासन की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. इस कड़ी में राजधानी लखनऊ के युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम Walkathon का आयोजन किया गया. इसके तहत रैली (rally) निकाल कर लोगों को मतदान करने व वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया गया.


भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में निर्धारित तिथि 1 जनवरी 2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के चलते मंगलवार को सुबह सात बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम से अटल चौक तक Walkathon का आयोजन किया गया. इस रैली में युवा खिलाड़ियों एवं एनएसएस के युवक व युवतियों द्वारा बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी यूपी चन्द्र शेखर द्वारा किया गया. संकल्प हमारा न टूटे, कोई मतदाता न छुटे के जैसे स्लोगनों से युवाओं द्वारा लोगों को जागरूक किया गया. Walkathon में उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी प्रशासन बिपिन कुमार मिश्र, एसीपी हज़रतगंज अरविंद वर्मा, सहायक ज़िला निर्वाचन अधिकारी अभय किशोर, आरएसओ अजेय शेट्टी, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम संतबीर सिंह, नायब तहसीलदार सदर अमित त्रिपाठी, थाना अध्यक्ष हजरतगंज अखिलेश मिश्रा व अन्य विभागीय अधिकारी शामल रहे.

केडी सिंह बाबू स्टेडियम से अटल चौक तक रैली निकालते अधिकारी.

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का नोटिफिकेशन जारी : उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी, 2023 के आधार पर कराया जा रहा है. इस क्रम में 107-मैनपुरी, 108-भोगांव, 109-किसनी (अजा), 110-करहल, 199-जसवन्त नगर (जनपद इटावा) तथा 37-रामपुर एवं 15-खतौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों को छोडकर शेष सभी विधानसभा क्षेत्रों में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराया जाएगा.


निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 9 नवंबर 2022 को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन (Publication of electoral rolls) किया जाएगा. इसके बाद 9 नवंबर से 8 दिसंबर 2022 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी. मतदान केन्द्रों पर मतदाता पंजीकरण (Voter Registration at Polling Stations) हेतु 12 नवंबर, 20 नवंबर, 26 नवंबर एवं 4 दिसंबर 2022 को विशेष अभियान चलाया जाएगा. 26 दिसंबर 2022 को निर्वाचक नामावलियों के संबंध में दावे और अपत्तियों का निस्तारण होगा. 5 जनवरी 2023 को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : प्रो. विनय पाठक को बर्खास्त करने को फपुक्टा ने सीएम को लिखा पत्र, सीबीआई जांच की मांग

Last Updated : Nov 9, 2022, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.