लखनऊ: योगी सरकार ने शस्त्र लाइसेंस दुकानदारों के फर्जीवाड़े और गोरखधंधों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिपोर्ट तलब की है. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह विभाग अवनीश कुमार अवस्थी ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजा है. पत्र में उन्होंने 1 सितंबर से 30 सितंबर तक हर हाल में प्रदेश की सभी शस्त्र लाइसेंस की दुकानों का निरीक्षण चेक लिस्ट के अनुसार करने और उसकी पूरी रिपोर्ट शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं.
- योगी आदित्यनाथ सरकार ने अवैध हथियारों और उनको सप्लाई होने वाले कारतूस के गोरखधंधे पर शिकंजा कसने के लिए रिपोर्ट तलब की है.
- अपराधिक छवि के लोगों के कितने शस्त्र लाइसेंस हैं उन्हें किन-किन दुकानों से कारतूस आदि मुहैया कराई गई है.
- इसको लेकर यह रिपोर्ट मांगी गई है.
- जिससे आने वाले दिनों में शस्त्र लाइसेंस के दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.
- अपर मुख्य सचिव गृह विभाग अवनीश कुमार अवस्थी ने हिदायत दी है कि प्रत्येक दुकान का बड़े स्तर पर निरीक्षण किया जाए.
- उन्होंने यह रिपोर्ट 30 सितंबर तक हर हाल में शासन को भेजने के निर्देश भी दिए हैं.
यह भी पढ़ें:- बीजेपी की तरफदारी कर रही मायावती पर कांग्रेस ने तरेरी आंखें, जानिये क्या है माजरा!
आपको बता दें कि अभी पिछले दिनों योगी सरकार ने आपराधिक छवि के लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई शुरू की थी. जिसके बाद अब शस्त्र लाइसेंस दुकानदारों को लेकर पूरी रिपोर्ट मांगी गई है.