लखनऊ: जनपद में पुलिस ने प्रतिबंधित पशु काटने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार मामले में हरदोई रोड स्थित 13 मार्च को आरोपियों को पकड़ा गया था. चारो अपराधियों को अब जेल भेज दिया गया है. मामले में 11 दिन पहले मुखबिर ने गोकशी की सूचना पुलिस को दी थी.
इस संबंध में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि 11 दिन पहले रहमानखेड़ा के मैंगो पैक हाउस के सामने हरदोई रोड के किनारे स्थित बाग में हुए गौकशी के मामले में इलियास निवासी टिकैतगंज, हारून, मेराज निवासी मलिहाबाद व शकील निवासी ठाकुरगंज को आउटर रिंग रोड शेखपुरवा काकोरी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
बरेली में रफ्तार ने बरपाया कहर, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, दो घायल
चारों आरोपियों ने मिलकर दो प्रतिबंधित पशुओं को काटकर अवशेष बोरी में भरकर ले जाने की फिराक में थे लेकिन ले जाने में असफल रहे. आरोपी अवशेष से भरी बोरियां बाग में ही छोड़कर फरार हो गए. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चारों आरोपियों को दबोच लिया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप