ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: उम्मीदवार चयन के लिए आप ने बनाई स्क्रीनिंग कमेटी - स्क्रीनिंग कमेटी

पंचायत चुनाव के उम्मीदवार चयन के लिए आम आदमी पार्टी ने स्क्रीनिंग कमेटी बनाई है. साफ-सुथरी छवि वाले प्रत्याशी तलाशने का काम पार्टी ने शुरू कर दिया है.

सभाजीत सिंह.
सभाजीत सिंह.
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 7:59 PM IST

लखनऊ: आम आदमी पार्टी पंचायत चुनाव में पूरे दमखम के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जा रही है. पार्टी को अब तक हजारों आवेदन मिल चुके हैं. इनकी जांच करके साफ-सुथरी छवि वाले प्रत्याशी तलाशने का काम भी शुरू हो चुका है. ये बातें आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने रविवार को पंचायत चुनाव की तैयारियों की जानकारी देते हुए कहीं.




बेदाग छवि वाले प्रत्याशियों को वरीयता

उन्होंने कहा कि पार्टी किसी दागी को पंचायत चुनाव में प्रत्याशी नहीं बनाएगी. आम आदमी पार्टी अपनी स्थापना के साथ साफ-सुथरी राजनीति के प्रति प्रतिबद्ध रही है. हम भ्रष्टाचार और सियासत में गुंडे-माफिया का दखल खत्म करने के लिए राजनीति में उतरे हैं. ऐसे में हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रहती है कि हमारे प्रत्याशी बेदाग छवि वाले ऐसे लोग हों, जो आम आदमी का प्रतिनिधित्व करते हों. प्रदेश में होने जा रहे पंचायत चुनाव में भी इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. सभाजीत सिंह ने बताया कि पार्टी की रीति-नीति के मुताबिक उम्मीदवारों के चयन के लिए हर जिले में चार सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है. पंचायत चुनाव के प्रभारी दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम पूरे प्रदेश में जनपदवार चुनाव की समीक्षा कर रहे हैं. पार्टी ने उन्हें उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव का प्रभारी बनाया है.

पढ़ें: कुंवर मानवेंद्र सिंह बने विधान परिषद के प्रोटेम स्पीकर, राज्यपाल ने दिलाई शपथ


यही कमेटी तय करेगी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी

उन्होंने बताया कि इस कमेटी में दिल्ली के विधायक जिनके पास संबंधित जिले के पंचायत चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी होगी, वे इस स्क्रीनिंग कमेटी में शामिल रहेंगे. इसके अलावा संबंधित जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी और पर्यवेक्षक स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य होंगे. यही कमेटी जिला पंचायत सदस्य सहित अन्य पदों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगाएगी. किसी विवाद की स्थिति में प्रदेश नेतृत्व स्क्रीनिंग कमेटी से विचार-विमर्श करके अंतिम फैसला लेगा.

लखनऊ: आम आदमी पार्टी पंचायत चुनाव में पूरे दमखम के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जा रही है. पार्टी को अब तक हजारों आवेदन मिल चुके हैं. इनकी जांच करके साफ-सुथरी छवि वाले प्रत्याशी तलाशने का काम भी शुरू हो चुका है. ये बातें आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने रविवार को पंचायत चुनाव की तैयारियों की जानकारी देते हुए कहीं.




बेदाग छवि वाले प्रत्याशियों को वरीयता

उन्होंने कहा कि पार्टी किसी दागी को पंचायत चुनाव में प्रत्याशी नहीं बनाएगी. आम आदमी पार्टी अपनी स्थापना के साथ साफ-सुथरी राजनीति के प्रति प्रतिबद्ध रही है. हम भ्रष्टाचार और सियासत में गुंडे-माफिया का दखल खत्म करने के लिए राजनीति में उतरे हैं. ऐसे में हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रहती है कि हमारे प्रत्याशी बेदाग छवि वाले ऐसे लोग हों, जो आम आदमी का प्रतिनिधित्व करते हों. प्रदेश में होने जा रहे पंचायत चुनाव में भी इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. सभाजीत सिंह ने बताया कि पार्टी की रीति-नीति के मुताबिक उम्मीदवारों के चयन के लिए हर जिले में चार सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है. पंचायत चुनाव के प्रभारी दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम पूरे प्रदेश में जनपदवार चुनाव की समीक्षा कर रहे हैं. पार्टी ने उन्हें उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव का प्रभारी बनाया है.

पढ़ें: कुंवर मानवेंद्र सिंह बने विधान परिषद के प्रोटेम स्पीकर, राज्यपाल ने दिलाई शपथ


यही कमेटी तय करेगी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी

उन्होंने बताया कि इस कमेटी में दिल्ली के विधायक जिनके पास संबंधित जिले के पंचायत चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी होगी, वे इस स्क्रीनिंग कमेटी में शामिल रहेंगे. इसके अलावा संबंधित जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी और पर्यवेक्षक स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य होंगे. यही कमेटी जिला पंचायत सदस्य सहित अन्य पदों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगाएगी. किसी विवाद की स्थिति में प्रदेश नेतृत्व स्क्रीनिंग कमेटी से विचार-विमर्श करके अंतिम फैसला लेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.