लखनऊ: राजधानी में जहां एक तरफ लगातार करोना दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ आम लोग इसे लेकर सहमे हुए हैं. सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए कई सख्त दिशा-निर्देश जारी करते हुए कुछ प्रोटोकॉल्स तय किए हैं. सरकार इस बात को लेकर चिंतित है कि भीड़-भाड़ व रेस्टोरेंट जैसे जगहों पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है. लेकिन, सरकार की इस गाइडलाइन को ताक पर रखकर गोमती नगर के विराम खंड में फायर साइड कैफे रेस्टोरेंट में हुक्का पिलाया जा रहा था.
8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
पुलिस की मानें तो पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर मौके पर भीड़ एकत्रित देखा. वहीं मौके से पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से हुक्का व उसके उपकरणों को भी बरामद करने का दावा किया है.
हुक्का बार का मालिक फरार
पुलिस का कहना है कि मौके से हुक्का बार के कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ करने पर कर्मचारियों ने बताया कि यह सब हुक्का बार के मालिक श्रवण सिंह व शुभम गुप्ता के कहने पर किया जा रहा था. पुलिस ने बताया कि मौके पर हुक्का बार का मालिक नहीं मिला. लेकिन, इन सभी को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें - लॉन में बिना परमिशन के पार्टी करते मिले युवक-युवतियां, सील