ETV Bharat / state

यूपी में शांतिपूर्णक सम्पन्न हुआ पंचायत उपचुनाव, 65 प्रतिशत पड़े वोट

शनिवार को प्रदेश में पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न हुआ. करीब 65 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. ग्राम प्रधान के 260 रिक्त पद, ग्राम पंचायत सदस्य के 36 रिक्त पदों, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 29 और जिला पंचायत सदस्य के 11 पदों के लिए मतदान हुआ.

शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ पंचायत उपचुनाव.
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 8:46 PM IST

लखनऊ: प्रदेश के विभिन्न जिलों में रिक्त चल रहे ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए शनिवार को मतदान हुआ. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ. करीब 65 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया.

जारी प्रेस नोट में राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि-

  • मतगणना 8 जुलाई को सुबह आठ बजे से शुरू होगी.
  • जनपद गोण्डा के विकास खण्ड नवाबगंज की ग्राम पंचायत जलालपुर.
  • विकास खण्ड तरबगंज की ग्राम पंचायत खानपुर एवं सरावां.
  • विकास खण्ड वजीरगंज की ग्राम पंचायत गनेशपुरग्रन्ट, बल्लीपुर, मोहनपुर एवं सहिबापुर.

इन सभी ग्राम पंचायत में खाली पड़े प्रधान पद एवं उसके अन्तर्गत आने वाले समस्त वार्डों के सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो जाने के कारण सामान्य निर्वाचन कराया जाना है. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 18 जून को अधिसूचना जारी की थी.

कितने पदों पर हो रहा है उपचुनाव:
इस उप चुनाव में 28 जून को नाम वापसी के बाद 38 ग्राम प्रधान, 1544 ग्राम पंचायत सदस्य, 212 क्षेत्र पंचायत सदस्य और दो जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिये गये थे. इसके बाद बाकी बचे ग्राम प्रधान के 260 पदों, ग्राम पंचायत सदस्य के 36 रिक्त पदों, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 29 और जिला पंचायत सदस्य के 11 पदों के लिए शनिवार को मतदान हुआ.

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ. कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि शाम साढ़े पांच बजे तक मिली सूचना के अनुसार मतदान करीब 65 प्रतिशत रहा.

लखनऊ: प्रदेश के विभिन्न जिलों में रिक्त चल रहे ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए शनिवार को मतदान हुआ. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ. करीब 65 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया.

जारी प्रेस नोट में राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि-

  • मतगणना 8 जुलाई को सुबह आठ बजे से शुरू होगी.
  • जनपद गोण्डा के विकास खण्ड नवाबगंज की ग्राम पंचायत जलालपुर.
  • विकास खण्ड तरबगंज की ग्राम पंचायत खानपुर एवं सरावां.
  • विकास खण्ड वजीरगंज की ग्राम पंचायत गनेशपुरग्रन्ट, बल्लीपुर, मोहनपुर एवं सहिबापुर.

इन सभी ग्राम पंचायत में खाली पड़े प्रधान पद एवं उसके अन्तर्गत आने वाले समस्त वार्डों के सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो जाने के कारण सामान्य निर्वाचन कराया जाना है. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 18 जून को अधिसूचना जारी की थी.

कितने पदों पर हो रहा है उपचुनाव:
इस उप चुनाव में 28 जून को नाम वापसी के बाद 38 ग्राम प्रधान, 1544 ग्राम पंचायत सदस्य, 212 क्षेत्र पंचायत सदस्य और दो जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिये गये थे. इसके बाद बाकी बचे ग्राम प्रधान के 260 पदों, ग्राम पंचायत सदस्य के 36 रिक्त पदों, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 29 और जिला पंचायत सदस्य के 11 पदों के लिए शनिवार को मतदान हुआ.

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ. कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि शाम साढ़े पांच बजे तक मिली सूचना के अनुसार मतदान करीब 65 प्रतिशत रहा.

Intro:लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में रिक्त चल रहे ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए शनिवार को मतदान हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ और करीब 65 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।Body:जारी प्रेसनोट में राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि मतगणना आठ जुलाई को सुबह आठ बजे से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में ग्राम पंचायतों के प्रधानों व सदस्यों, क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों तथा जिला पंचायतों के सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त पदों पर उप निर्वाचन कराए जाने एवं जनपद गोण्डा के विकास खण्ड नवाबगंज की ग्राम पंचायत जलालपुर, विकास खण्ड तरबगंज की ग्राम पंचायत खानपुर एवं सरावां तथा विकास खण्ड वजीरगंज की ग्राम पंचायत गनेशपुरग्रन्ट, बल्लीपुर, मोहनपुर एवं सहिबापुर के प्रधान पद एवं उसके अन्तर्गत आने वाले समस्त वार्डो के सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो जाने के कारण सामान्य निर्वाचन कराए जाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 18 जून को अधिसूचना जारी की गई थी।
 
इस उप चुनाव में 28 जून को नाम वापसी के बाद 38 ग्राम प्रधान, 1544 ग्राम पंचायत सदस्य, 212 क्षेत्र पंचायत सदस्य और दो जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिये गये थे। इसके बाद बाकी बचे ग्राम प्रधान के 260 पदों, ग्राम पंचायत सदस्य के 36 रिक्त पदों, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 29 और जिला पंचायत सदस्य के 11 पदों के लिए आज मतदान हुआ। 

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि शाम साढ़े पांच बजे तक मिली सूचना के अनुसार मतदान करीब 65 प्रतिशत रहा। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.