लखनऊ: प्रदेश की योगी सरकार दिवाली के मौके पर पुलिसकर्मियों को लगातार तोहफा दे रही है. मंगलवार को पुलिस विभाग में कार्यरत 336 उप निरीक्षकों को निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत किया गया है. यह सभी उप निरीक्षक अपने नियुक्ति स्थान पर ही निरीक्षक का कार्यभार ग्रहण करेंगे. उप निरीक्षकों को यह तोहफा दिवाली के पहले ही मिलना था, लेकिन कुछ कारणों से सूची जारी नहीं हो सकी. मंगलवार को पुलिस मुख्यालय से जारी हुई सूची में प्रदेश के चुने हुए 336 उप निरीक्षकों के नाम और नियुक्ति का जिला अंकित है. वहीं आज का दिन निरीक्षक पद पर प्रोन्नत हुए उपनिरीक्षक के लिए खुशी का दिन भी है.
निरीक्षक बनने से पहले देनी होगी यह जानकारियां
पुलिस मुख्यालय के कार्मिक एवं स्थापना पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. राकेश शंकर ने 336 उपनिरीक्षकों को प्रोन्नत करने की सूची जारी की है. प्रोन्नत पाए हुए उप निरीक्षकों को एक स्वघोषणा पत्र भर कर देना होगा, जिसमें उन्हें तीन अहम जानकारियां देनी होंगी.
1. वह निलंबित तो नहीं चल रहे हैं.
2. किसी भी तरीके की आनुशासनिक कार्रवाई तो लंबित नहीं है.
3. किसी भी आपराधिक मामले में अभियोजन की कार्रवाई लंबित तो नहीं है.