लखनऊ: कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) के बीच जारी लॉकडाउन में लखनऊ मेट्रो ( lucknow metro) बंद कर दिया गया था. अनलॉक के बाद फिर से शुरू हुई लखनऊ मेट्रो अब धीरे-धीरे रफ्तार पकडने लगी है. दावा है कि अनलॉक-2 में 9 जून से दोबारा शुरू हुई लखनऊ मेट्रो सेवा ने शुक्रवार को अब तक की सबसे अधिक दैनिक राइडरशिप (यात्री संख्या) हासिल की. शुक्रवार को यात्रा के लिए 33 हजार लोगों ने लखनऊ मेट्रो को चुना.
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Uttar Pradesh Metro Rail Corporation) के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा कि अनलॉक-1 की तरह इस बार भी हम तेज राइडरशिप रिकवरी की तरफ अग्रसर हैं. 33 हजार की दैनिक राइडरशिप कोरोना से पूर्व के 50 प्रतिशत से अधिक है. लखनऊ मेट्रो प्रशासन इसके लिए लखनऊवासियों का आभारी है. कुमार केशव ने कहा कि 5 अगस्त के दिन लखनऊ मेट्रो ने आरंभ होने से अब तक की अपनी यात्रा में 3.25 करोड़ की राइडरशिप (यात्री संख्या) के आंकड़े को पार किया था. सुरक्षित यात्रा के लिए सेनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा जा रहा है.
यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव बताते हैं कि लखनऊ मेट्रो सेवा तेज राइडरशिप रिकवरी कर रही है. जो बेहतर संकेत हैं. हमारा प्रयास है कि जल्द हम पुराने दिनों की तरह यात्रियों को मेट्रों में यात्रा करते देखेंगे. इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-UP CORONA UPDATE: 24 घंटे में मिले 41 नए संक्रमित, 18 जनपद वायरस मुक्त
आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को 24 घंटे की अवधि में 21 हजार लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें महज पांच लोग कोविड पॉजिटिव (covid positive) मिले. इस प्रकार से वर्तमान में राजधानी में 64 एक्टिव मरीज हैं. इससे पहले यह संख्या 48 तक पहुंच चुकी थी. इस लिहाज से शहर में कोरोना का खतरा धीरे-धीरे टलता जा रहा है, लेकिन तीसरी लहर को लेकर मेट्रो प्रशासन सतर्क है.