ETV Bharat / state

लखनऊ: स्वस्थ हुए कोरोना के 22 मरीज, डिप्टी सीएम ने डॉक्टरों का किया अभिनंदन

राजधानी लखनऊ के राम सागर मिश्र सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सकों और उनकी टीम ने 63 में से 22 कोरोना मरीजों को स्वस्थ किया है, जिसके बाद सभी को डिस्चार्ज किया गया. इस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर डॉक्टरों का अभिनंदन किया है.

22 मरीज हुए स्वस्थ
कोरोना के 22 मरीज स्वस्थ हुए.
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 8:09 AM IST

लखनऊ: जिले के बख्शी का तालाब स्थित राम सागर मिश्र सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में चिकित्सकों की टीम ने 23 दिनों में 63 में से कोरोना संक्रमित 22 मरीजों को स्वस्थ कर दिया है. अस्पताल से डिस्चार्ज किये गये सभी मरीज 14 दिनों तक क्वारेंटाइन रहेंगे. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कोरोना मरीजों का उपचार करने वाले चिकित्सकों और उनकी टीम लीडर डॉ. गिरीश का अभिनंदन किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि उन्हें विश्वास है कर्तव्य परायणता से जिम्मेदारियां निभाने से अच्छा परिणाम मिलता है.

22 मरीज हुए स्वस्थ
डिप्टी सीएम ने चिकित्सक टीम लीडर का अभिनंदन किया.

अस्पताल के डॉ. रियाजुद्दीन ने बताया कि डिस्चार्ज किये गये सभी मरीजों को 14 दिनों तक क्वारेंटाइन रहने के लिये कहा गया है. 17 मरीजों को लखनऊ में एक निजी संस्थान में बनाये गये क्वारेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है. क्वारेंटाइन सेंटर भेजे गये मरीजों में सहारनपुर के 12, राजस्थान के जयपुर के दो, आसाम के दो, हरियाण के फरीदाबाद का एक मरीज है. ये सभी दिल्ली के मरकज से आकर मस्जिदों में छिपकर रह रहे थे, जिन्हें पकड़कर क्वारेंटाइन सेंटर में लाया गया था. जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद सभी को इस चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था.

बीकेटी के एसडीएम डॉ. संतोष कुमार ने बताया राम सागर मिश्र सौ शैय्या अस्पताल के चिकित्सकों की कुशल टीम के अथक प्रयासों से 63 में से 22 मरीज ठीक हुए हैं. उपचार करने वाली टीम की बड़ी उपलब्धि है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने वालों में से पांच लखनऊ के हैं.

लखनऊ: जिले के बख्शी का तालाब स्थित राम सागर मिश्र सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में चिकित्सकों की टीम ने 23 दिनों में 63 में से कोरोना संक्रमित 22 मरीजों को स्वस्थ कर दिया है. अस्पताल से डिस्चार्ज किये गये सभी मरीज 14 दिनों तक क्वारेंटाइन रहेंगे. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कोरोना मरीजों का उपचार करने वाले चिकित्सकों और उनकी टीम लीडर डॉ. गिरीश का अभिनंदन किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि उन्हें विश्वास है कर्तव्य परायणता से जिम्मेदारियां निभाने से अच्छा परिणाम मिलता है.

22 मरीज हुए स्वस्थ
डिप्टी सीएम ने चिकित्सक टीम लीडर का अभिनंदन किया.

अस्पताल के डॉ. रियाजुद्दीन ने बताया कि डिस्चार्ज किये गये सभी मरीजों को 14 दिनों तक क्वारेंटाइन रहने के लिये कहा गया है. 17 मरीजों को लखनऊ में एक निजी संस्थान में बनाये गये क्वारेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है. क्वारेंटाइन सेंटर भेजे गये मरीजों में सहारनपुर के 12, राजस्थान के जयपुर के दो, आसाम के दो, हरियाण के फरीदाबाद का एक मरीज है. ये सभी दिल्ली के मरकज से आकर मस्जिदों में छिपकर रह रहे थे, जिन्हें पकड़कर क्वारेंटाइन सेंटर में लाया गया था. जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद सभी को इस चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था.

बीकेटी के एसडीएम डॉ. संतोष कुमार ने बताया राम सागर मिश्र सौ शैय्या अस्पताल के चिकित्सकों की कुशल टीम के अथक प्रयासों से 63 में से 22 मरीज ठीक हुए हैं. उपचार करने वाली टीम की बड़ी उपलब्धि है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने वालों में से पांच लखनऊ के हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.