ETV Bharat / state

नहीं थम रहा डायरिया का कहर, मिले 20 नए मरीज

राजधानी के बालू अड्डा इलाके में डायरिया का प्रकोप जारी है. शुक्रवार को कई और लोग बीमारी की चपेट में आये. इसमें से पांच मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

author img

By

Published : Aug 13, 2021, 9:41 PM IST

मिले 20 नए मरीज
मिले 20 नए मरीज

लखनऊ : बालू अड्डा क्षेत्र में सोमवार से डायरिया का प्रकोप बना हुआ है. यहां दूषित पानी की आपूर्ति से 270 के करीब लोग बीमार हो चुके हैं. वहीं मासूम समेत दो लोगों की मौत बीमारी से हो चुकी है. शुक्रवार को 20 और मरीज बीमारी की चपेट में आ गये. इनमें से पांच मरीजों की हालत गड़बड़ा गयी है. उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.



दो लोगों की मौत के बाद क्षेत्र में विरोध शुरू हो गया. ऐसे में नगर निगम सफाई अभियान में तेजी लाया. गलियों में चूने और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया है. वहीं सीवर लाइन की सफाई के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. यह समस्या जस की तस बनी हुई है. सीवर सड़क पर बह रहा है.

सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के मुताबिक बालू अड्डा में घर-घर मेडिकल टीम जा रही है. इलाके में बीमार लोगों के स्वास्थ्य की जांच मौजूद टीम कर रही है. धीरे-धीरे हालात पर काबू पाया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम 24 घंटे लोगों के इलाज के लिए मुस्तैद है. जो मरीज गंभीर रुप से बीमार हैं, उन्हें सिविल अस्पताल के लिए रेफर किया जा रहा है. इलाके में लोगों को ओआरएस घोल के पैकेट, जरूरी दवाएं और क्लोरीन को गोलियां बांटी जा रही है.

लखनऊ : बालू अड्डा क्षेत्र में सोमवार से डायरिया का प्रकोप बना हुआ है. यहां दूषित पानी की आपूर्ति से 270 के करीब लोग बीमार हो चुके हैं. वहीं मासूम समेत दो लोगों की मौत बीमारी से हो चुकी है. शुक्रवार को 20 और मरीज बीमारी की चपेट में आ गये. इनमें से पांच मरीजों की हालत गड़बड़ा गयी है. उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.



दो लोगों की मौत के बाद क्षेत्र में विरोध शुरू हो गया. ऐसे में नगर निगम सफाई अभियान में तेजी लाया. गलियों में चूने और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया है. वहीं सीवर लाइन की सफाई के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. यह समस्या जस की तस बनी हुई है. सीवर सड़क पर बह रहा है.

सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के मुताबिक बालू अड्डा में घर-घर मेडिकल टीम जा रही है. इलाके में बीमार लोगों के स्वास्थ्य की जांच मौजूद टीम कर रही है. धीरे-धीरे हालात पर काबू पाया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम 24 घंटे लोगों के इलाज के लिए मुस्तैद है. जो मरीज गंभीर रुप से बीमार हैं, उन्हें सिविल अस्पताल के लिए रेफर किया जा रहा है. इलाके में लोगों को ओआरएस घोल के पैकेट, जरूरी दवाएं और क्लोरीन को गोलियां बांटी जा रही है.

इसे भी पढ़ें - बालू अड्डा में दूषित पानी से 2 की मौत, आज मिले 36 नए मरीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.