नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की लगातार तीसरी बार जीत के बाद पार्टी में उत्साह की लहर दौड़ गई है. दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में जीत का जश्न मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम बड़े नेता कार्यक्रम में मौजूद हैं. इस अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बधाई दी.
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने समारोह में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गीता की धरती पर सुशासन की जीत हुई है. उन्होंने कहा, हम सबने सुना है- 'जहां दूध दही का खाना, वैसा है अपना हरियाणा.' हरियाणा के लोगों ने फिर कमाल कर दिया है और कमल-कमल कर दिया है.
#WATCH | PM Narendra Modi being felicitated by BJP national president JP Nadda, Union Home Minister Amit Shah and Defence Minister Rajnath Singh at the BJP headquarters in Delhi following the party's victory in the Haryana Assembly elections. pic.twitter.com/UHOoXWLbCb
— ANI (@ANI) October 8, 2024
गीता की धरती पर सत्य की जीत हुई...
पीएम मोदी ने कहा कि आज नवरात्र का छठा दिन है. मां कात्यायनी की आराधना का दिन है. मां कात्यायनी शेर पर विराजमान होकर हाथ में कमल को धारण किए हुए हम सभी को आशीर्वाद दे रही हैं. ऐसे पावन दिन हरियाणा में तीसरी बार लगातार कमल खिला है. गीता की धरती पर सत्य की जीत हुई है. गीता की धरती पर विकास की जीत हुई है. गीता की धरती पर सुशासन की जीत हुई है. हर जाति, हर वर्ग के लोगों ने हमें वोट दिया है.
#WATCH | Addressing party workers at BJP headquarters in Delhi, Prime Minister Narendra Modi says " ...'jaha doodh-dahi ka khana, waisa hai apna haryana'. the people of haryana have done wonders. today is the sixth day of navratri, the day of maa katyayani. maa katyayani is… pic.twitter.com/kqoCoM0zYq
— ANI (@ANI) October 8, 2024
जम्मू-कश्मीर में भारत के लोकतंत्र की जीत
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में दशकों के इंतजार के बाद आखिरकार शांतिपूर्वक चुनाव हुए, वोटों की गिनती हुई, नतीजे आए. ये भारत के संविधान की जीत है, भारत के लोकतंत्र की जीत है. जम्मू-कश्मीर में जितनी भी पार्टियां चुनाव लड़ रही थीं, उनमें वोट शेयर के हिसाब से भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.
उन्होंने कहा, मैं हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में जीत हासिल करने वाले सभी उम्मीदवारों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. मैं हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की जनता को भी बहुत-बहुत बधाई देता हूं. मैं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को उनके तप और तपस्या के लिए नमन करता हूं.
झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी भारी पड़ी...
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की जीत कार्यकर्ताओं के अथाह परिश्रम का परिणाम है. आज हरियाणा में झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी भारी पड़ी है. हरियाणा की जनता ने नया इतिहास रच दिया है. हरियाणा में अब तक 13 चुनाव हुए हैं. इनमें से 10 चुनाव में हरियाणा के लोगों ने हर 5 साल के बाद सरकार बदली. लेकिन इस बार हरियाणा के लोगों ने जो किया है, वो अभूतपूर्व है. पहली बार ऐसा हुआ है कि 5-5 साल के दो कार्यकाल पूरा करने वाली किसी सरकार को हरियाणा में फिर से मौका मिला है.
#WATCH | Addressing party workers in Delhi, Prime Minister Narendra Modi says, " peaceful elections were held in jammu and kashmir, votes were counted and results were declared and this is the victory of the indian constitution and democracy. the people of jammu and kashmir gave… pic.twitter.com/uJUoHoAuK5
— ANI (@ANI) October 8, 2024
उन्होंने कहा कि भाजपा दुनिया का सिर्फ सबसे बड़ा दल ही नहीं है… भाजपा सबसे ज्यादा दिलों में भी बसी हुई है. हरियाणा में जनता ने विकास के मुद्दे पर भाजपा की हैट्रिक लगाई. भाजपा ने कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति दिलाई, इसलिए गुजरात और मध्य प्रदेश की जनता दो दशक से भी ज्यादा समय से अपना आशीर्वाद बनाए हुए है.
अब कांग्रेस का डिब्बा गोल हो चुका है...
पीएम मोदी ने कहा कि देश के ज्यादातर राज्यों के लोगों ने कांग्रेस के लिए नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया है. पहले कांग्रेस सोचती थी कि वो काम करे या न करे, लोग तो उसको वोट देंगे ही. लेकिन अब कांग्रेस की पोल खुल चुकी है. उसका डिब्बा गोल हो चुका है. कांग्रेस सत्ता को अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानती है. सरकार में न रहने पर कांग्रेस की हालत जल बिन मछली जैसी हो जाती है. इसलिए वो सरकार में आने के बाद देश और समाज को दांव पर लगाने से नहीं हिचकती.
#WATCH | Addressing party workers at BJP headquarters in Delhi, Prime Minister Narendra Modi says " congress wants to weaken the country by weakening the indian society and spreading anarchy in india, that is why they are instigating different sections. they are constantly trying… pic.twitter.com/m3ADEqKG1U
— ANI (@ANI) October 8, 2024
समाज में जाति का जहर फैलाना चाहती है कांग्रेस
उन्होंने कहा कि आज पूरा देश देख रहा है कि कैसे कांग्रेस हमारे समाज में जाति का जहर फैलाने पर उतर आई है. जो लोग सोने का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुए, वो गरीब को जाति के नाम पर लड़वाना चाहते हैं. देश के दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज को यह भूलना नहीं है कि इसी कांग्रेस ने उनपर सबसे ज्यादा अत्याचार किया है. यही कांग्रेस है, जिसने उन्हें इतने दशकों तक रोटी, पानी, मकान से वंचित रखा. कांग्रेस का परिवार दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों से नफरत करता है, उनसे चिढ़ता है. आज जब दलित, पिछड़े, आदिवासी शीर्ष स्थान पर जा रहे हैं, तो इनके पेट में चूहे दौड़ने लगते हैं.
#WATCH | Addressing party workers in Delhi, PM Modi says, " ...for some time now, many conspiracies are being hatched against india. many conspiracies are being hatched to weaken india's democracy and social fabric. international conspiracies are being hatched. national parties… pic.twitter.com/Uulp8vinBJ
— ANI (@ANI) October 8, 2024
कांग्रेस आरक्षण खत्म करने की बात कहती है...
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के इस शाही परिवार ने तो डंके की चोट पर कहा कि वो आरक्षण खत्म कर देंगे. दलितों और पिछड़ों का आरक्षण छीनकर कांग्रेस अपने वोटबैंक को देना चाहती थी. हरियाणा में भी वो यही करने जा रही थी.
हरियाणा के किसान भाजपा के साथ हैं...
कांग्रेस, समाज को कमजोर करके भारत में अराजकता फैलाकर देश को कमजोर करना चाहती है. इसलिए वो अलग-अलग वर्गों को भड़का रहे हैं, लगातार आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं. देश ने देखा कि कैसे किसानों को भड़काने का प्रयास हुआ, लेकिन हरियाणा के किसानों ने उन्हें करारा जवाब दिया कि वो देश के साथ हैं, भाजपा के साथ हैं.
#WATCH | Addressing party workers at BJP headquarters in Delhi, Prime Minister Narendra Modi says " in j&k, its (congress) allies were already worried that they were suffering losses because of congress and today's results have shown the same. you must remember that we saw the… pic.twitter.com/SeN3kXV4cv
— ANI (@ANI) October 8, 2024
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कहि हम हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की जनता का हार्दिक अभिनंदन और आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि ये प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जनता के विश्वास व्यक्त करने का परिणाम है. हरियाणा में हमने जीत हासिल की और जम्मू-कश्मीर में हमारा वोट शेयर बढ़ा है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग हर तरह से झूठ फैलाने में जुटे थे, लेकिन जनता ने उनकी एक नहीं सुनी और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार हरियाणा में भाजपा को जनादेश दिया.
हरियाणा में भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. विधानसभा की कुल 90 सीटों में से भाजपा ने 48 सीटें जीती हैं. वहीं, सत्ता में आने की उम्मीद लगाए बैठी कांग्रेस को 37 सीटें मिली हैं.
यह भी पढ़ें- Haryana Results: लगातार गलत साबित हो रहे एग्जिट पोल के अनुमान, जानें कब-कब हुए फेल