ललितपुरः जिले में पति से हुए विवाद के बाद पत्नी ने दो मासूम बच्चों के साथ कुएं छलांग लगा दी. पति ने कुएं में कूदकर पत्नी और बेटे की जान बचा ली, लेकिन बेटी की पानी में डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
थाना जाखलौन के ग्राम नयागांव निवासी चंदा अहिरवार (25) का किसी बात को लेकर पति बृजेश से गुरुवार को विवाद हो गया था. शुक्रवार की सुबह पति गांव में गया हुआ था. ससुर दयाराम खेत पर थे. सुबह 9 बजे के दरम्यान पति घर वापिस आया तो पत्नी घर के पास में स्थित कुएं पर रही थी. पति को आता देख पत्नी ने पहले अपनी 7 वर्षीय पुत्री काजल को फेंक दिया. उसके बाद 4 वर्षीय पुत्र कपिल को कुएं में फेंककर खुद भी छलांग लगा दी.
महिला एवं पुत्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
पत्नी और बच्चों को बचाने के लिए बृजेश भी कुएं में कूद गया और उसने पत्नी और पुत्र को पकड़ लिया. कुएं में कूदने की आवाज सुनकर पास के खेत पर ससुर दयाराम व रिश्तेदार दीपक भी दौड़कर आ गए और दीपक भी कूद गया. किसी प्रकार बृजेश और दीपक ने महिला व पुत्र को निकाल लिया. पुत्री काजल को नहीं बचा सकें. उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई. महिला व पुत्र की हालत गम्भीर होने पर उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पति और पत्नी के बीच था विवाद
थानाध्यक्ष जाखलौन जय प्रकाश चौबे ने बताया कि बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया गया हैं. उन्होंने बताया कि पति व पत्नी के बीच किसी बात को लेकर आप पास में कहासुनी हो गई थी. इसी के चलते महिला बच्चों के साथ कुए में कूद गई थी. मामले की जांच की जा रही है.