ललितपुर: कड़ाके की ठंड और कोहरे के साथ गिरने वाले पाले के कारण पान की खेती को काफी नुकसान पहुंच रहा है. बानपुर गांव में पान की खेती को 50 फीसदी तक नुकसान हुआ है. पान की खेती करने वाले किसानों की रोजी-रोटी पर भी संकट मंडरा रहा है. परेशान किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते हुए मुआवजे की मांग की. वहीं अपर जिलाधिकारी ने पान की खेती के नुकसान की जांच के लिए संबंधित एसडीएम और तहसीलदार को निर्देशित किया है.
पान किसानों का कहना है कि हम लोग पान की खेती करते हैं. करीब बीस सालों से पान की खेती करते आए हैं और खेती से ही गुजारा होता है. ठंड, कोहरा और ओलावृष्टि की वजह से पूरी पान की खेती चौपट हो गई है. उन्होंने कहा कि अब पान की खेती करने के अलावा हम लोगों के पास कोई अन्य साधन नहीं है. किसानों ने जिलाधिकारी से मुआवजा दिलाने की मांग की है. उनका कहना है कि पान की खेती का बीमा नहीं होता है. बीमा की मांग करने पर मना कर दिया जाता है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊः पूर्व आईजी एसआर दारापुरी और कांग्रेस कार्यकर्ता सदफ जफर रिहा
वहीं अपर जिलाधिकारी का कहना है कि हमारे यहां बानपुर और पाली गांव में पान की खेती की जाती है, लेकिन इस साल ओला पड़ने से पान की खेती को नुकसान हुआ है. पाले से पान की खेती के नुकसान की बात को संबंधित एसडीएम और तहसीलदार को निर्देशित कर दिया है. मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.