ललितपुर: कोरोना संकट के लिहाज से ग्रीन जोन में रखे गये ललितपुर जनपद में शासन के निर्देशानुसार मंगलवार से बोर्ड परीक्षाओं की कॉपी का मूल्यांकन शुरू हो गया है. इसके लिए जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. जहां सोशल डिस्टेसिंग के साथ कॉपियों को जाने का काम मंगलवार से शुरू हो गया.
पहले दिन कॉपियां जांचने पहुंचे 120 परीक्षकों का डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया. इसके बाद उन्हें कॉपियां जांचने की अनुमति दी गयी.
शासन के निर्देश पर रेड जोन और ऑरेंज जोन में बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन को स्थगित कर दिया गया है और केवल ग्रीन जोन के 20 जिलों में ही कॉपियों के मूल्यांकन की अनुमति दी गयी है. माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने सोमवार को शासनादेश जारी कर सिर्फ ग्रीन जोन में ही बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन का आदेश किया था.
कॉपियों को जांचने का काम शुरू होने से पहले राजकीय इंटर कॉलेज में बने मूल्यांकन केंद्र में साफ-सफाई कराकर यहां के हर एक कमरे को अच्छी तरह सैनिटाइज कराया गया. इसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए परीक्षकों के बैठने की व्यवस्था की गई.
ग्रीन जोन में जो भी जनपद हैं वहाँ मूल्यांकन शुरू हो गया है. मूल्यांकन के पहले यहाँ पर पूरा सैनिटाइज कराया गया. सारे रूम सैनिटाइज करा दिए गये हैं और सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब से सीटिंग व्यवस्था करा दी गई है. सभी को सीट उपलब्ध करा दी गई है. वहाँ पर पूरा सोशल डिस्टेंस बनी हई है. पानी-पीने के लिये कैम्पर रखे हुए हैं. डिस्पोजेबल ग्लास की व्यवस्था है. हाथ धोने के लिए साबुन रखा हुआ है. इस तरह सारी व्यवस्थाएं हैं, कोई दिक्कतें नहीं है. मूल्यांकन शुरू हो गया.
रामशंकर, जिला विद्यालय निरीक्षक