लखीमपुर खीरी: जिले के नीमगांव कोतवाली में एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक, युवक कुछ निजी कारणों व पारिवारिक विवाद से भी परेशान था. पुलिस को घटनास्थल से एक तमंचा भी मिला है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
मामला लखीमपुर खीरी जिले के नीमगांव कोतवाली का है. 28 वर्षीय राहुल वर्मा फोटो कॉपी आदि की दुकान चलाते थे. उनका ग्रामोदय सेवा संस्थान के नाम से एक बायो फर्टिलाइजर का काम भी था. बीती देर रात शुक्रवार को राहुल ने अपने घर पर खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली.
गोली की आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही राहुल की मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि राहुल की भाभी के भाई अरुण की आकस्मिक मौत के बाद राहुल की शादी कर दी गई थी, लेकिन राहुल कहीं और शादी करना चाहता था.
राहुल इस बात से अंदर ही अंदर बहुत परेशान रहा करता था. हालांकि राहुल की पत्नी नीमगांव के किसान इंटर कॉलेज की प्रबन्धक है. राहुल के पास खुद 60 बीघा जमीन और काफी प्रॉपर्टी व बाग है, लेकिन निजी कारणों से तंग आकर खुदकुशी कर ली.
मामले में सिकंदराबाद चौकी इंचार्ज हनुमतलाल तिवारी ने बताया कि खुदकुशी का मामला सामने आया है. जांच पड़ताल जारी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.