लखीमपुर खीरी: जिले की मैलानी वन रेंज के छेदीपुर गांव में शाम अचानक एक बाघ ने खेत गए एक ही परिवार के तीन लोगों पर हमला कर दिया. पड़ोस में काम कर रहे लोगों के शोर मचाने पर किसी तरह बाघ लोगों को छोड़कर भागा. सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. बाघ के हमले के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व बफरजोन की मैलानी रेंज के छेदीपुर गांव के पास रविवार दोपहर गन्ने के खेत में खाद डाल रहे एक ही परिवार के तीन सदस्यों पर बाघ ने हमला कर दिया. जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों के शोर-गुल मचाने पर बाघ गन्ने के खेत में छिप गया. जिसके बाद लोगों ने सूचना थाना मैलानी पुलिस समेत वन विभाग को दी. घटनास्थल पर पहुंचे इंस्पेक्टर मैलानी ने तीनों घायलों को इलाज के लिए गोला सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टरों ने तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया.