लखीमपुर खीरी: जिले में मजदूरी करके लौट रहे चार मजदूरों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि चौथा गंभीर रूप से घायल है, जिसे जिला अस्पताल भेजा गया है. उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें-लखीमपुर: सरकारी अस्पताल की ऐसी डेंटल कुर्सी जिसे देख शरमा जाएगा विकास!
- हादसा मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के रहरिया इलाके में गोला मोहम्मदी रोड पर नन्दापुर गांव के पास हुआ.
- रात 11 बजे गोला से मजदूरी करके लौट रहे चार मजदूरों को ट्रक ने रौंद दिया.
- हादसा इतना भयंकर था कि तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई.
- नन्दापुर निवासी शीतल, श्याम नरायन और राकेश की मौके पर मौत हो गई.
- 40 वर्षीय घायल सियाराम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- चौकी इंचार्ज मनीष पाठक ने तीनों शवों को पंचनामा कर जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है. चारों मजदूर गोला में एक राइस मिल में काम करके वापस आए थे. गाड़ी से उतर पैदल अपने गांव नन्दापुर जा रहे थे. पुलिस को अभी तहरीर नहीं मिली है. ग्राम प्रधान और एक और व्यक्ति ने मृतकों को 10-10 हजार की आर्थिक सहायता दी है.