ETV Bharat / state

बिना मास्क घूम रही सिपाही को टोकने पर तोड़ा छात्रा का मोबाइल, जान से मारने की दी धमकी

यूपी के लखीमपुर खीरी में बिना मास्क घूम रही महिला सिपाही को मास्क न पहनने के लिए कहने पर सिपाही आग बबूला हो गईं और लड़की का मोबाइल छीनकर जमीन पर पटककर तोड़ दिया. उन्होंने लड़की को जान से मारने की धमकी भी दी.

मास्क के लिए टोकने पर तोड़ा मोबाइल
मास्क के लिए टोकने पर तोड़ा मोबाइल
author img

By

Published : May 27, 2021, 7:47 PM IST

लखीमपुर खीरी: कोरोना काल में जारी कर्फ्यू के दौरान कई ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जहां बिना मास्क पहने लोगों को टोकने पर वह पुलिस से उलझते नजर आ रहे हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से एक मामला सामने आया, जिसमें थाना परिसर में बिना मास्क घूम रही महिला सिपाही से मास्क न पहनने पर लड़की को टोकना महंगा पड़ गया. महिला सिपाही ने पहले तो लड़की का मोबाइल छीनकर तोड़ा और फिर जान से मारने की भी धमकी दी. इस घटना ने बाद से पीड़ित छात्रा डरी और सहमी हुई है.

जानें पूरा मामला
मामला लखीमपुर खीरी के पलिया कोतवाली का है, जहां पर महिला सिपाही कोतवाली परिसर में बिना मास्क के घूम रही थी. जब आम लोगों पर जुर्माना ठोकने वाली पुलिस से एक जागरूक लड़की ने मास्क के बारे में पूछा तो महिला सिपाही आग बबूला हो गईं और लड़की का मोबाइल छीनकर जमीन पर पटककर तोड़ दिया. मौके पर मौजूद किसी शख्स ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारी कैमरे के सामने तो बोलने से इनकार कर रहे हैं, लेकिन उचित कार्रवाई करने की बात भी कह रहे है.

पीड़ित छात्रा बोली
जब इस बारे में पीड़ित लड़की अनुष्का गुप्ता पूछा गया तो उसने बताया कि वह अपने भाई से मिलने पुलिस परिसर में गई थी. उसने देखा कि एक महिला सिपाही बिना मास्क लगाए बिना 2 गज के सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बिना इधर-उधर घूम रही थी. जब लड़की ने उस महिला सिपाही से मास्क के बारे में पूछा तो वह लड़की के मोबाइल पर टूट पड़ी. महिला सिपाही ने लड़की का मोबाइल छीनकर उसे जमीन पर दे मारा और जान से मारने की धमकी भी दी.

लखीमपुर खीरी: कोरोना काल में जारी कर्फ्यू के दौरान कई ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जहां बिना मास्क पहने लोगों को टोकने पर वह पुलिस से उलझते नजर आ रहे हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से एक मामला सामने आया, जिसमें थाना परिसर में बिना मास्क घूम रही महिला सिपाही से मास्क न पहनने पर लड़की को टोकना महंगा पड़ गया. महिला सिपाही ने पहले तो लड़की का मोबाइल छीनकर तोड़ा और फिर जान से मारने की भी धमकी दी. इस घटना ने बाद से पीड़ित छात्रा डरी और सहमी हुई है.

जानें पूरा मामला
मामला लखीमपुर खीरी के पलिया कोतवाली का है, जहां पर महिला सिपाही कोतवाली परिसर में बिना मास्क के घूम रही थी. जब आम लोगों पर जुर्माना ठोकने वाली पुलिस से एक जागरूक लड़की ने मास्क के बारे में पूछा तो महिला सिपाही आग बबूला हो गईं और लड़की का मोबाइल छीनकर जमीन पर पटककर तोड़ दिया. मौके पर मौजूद किसी शख्स ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारी कैमरे के सामने तो बोलने से इनकार कर रहे हैं, लेकिन उचित कार्रवाई करने की बात भी कह रहे है.

पीड़ित छात्रा बोली
जब इस बारे में पीड़ित लड़की अनुष्का गुप्ता पूछा गया तो उसने बताया कि वह अपने भाई से मिलने पुलिस परिसर में गई थी. उसने देखा कि एक महिला सिपाही बिना मास्क लगाए बिना 2 गज के सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बिना इधर-उधर घूम रही थी. जब लड़की ने उस महिला सिपाही से मास्क के बारे में पूछा तो वह लड़की के मोबाइल पर टूट पड़ी. महिला सिपाही ने लड़की का मोबाइल छीनकर उसे जमीन पर दे मारा और जान से मारने की धमकी भी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.