ETV Bharat / state

चित्रकूट में पति की हत्या के मामले में पत्नी गिरफ्तार, मर्डर के बाद रेलवे ट्रैक पर फेंकी थी लाश - CHITRAKOOT NEWS

पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए प्रेमी व महिला को किया गिरफ्तार.

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 17 hours ago

चित्रकूट : जिले में भरतकूप थाना क्षेत्र में बीती 1 जनवरी को दो टुकड़ों में मिले एक व्यक्ति के शव के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस का दावा है कि अवैध संबंधों में रोड़ा बनने पर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक, मामला बीती 1 जनवरी का है. जिले के भरतकूप थाना क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पुल के नीचे रेलवे ट्रैक पर रात में एक व्यक्ति का शव दो टुकड़ों में मिला था, जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और युवक की शिनाख्त में जुट गई थी. मृतक युवक की पहचान बांदा जिले के रहने वाले रामकृष्ण के रूप में हुई थी. जिस पर मृतक के पिता ने भरतकूप पुलिस से मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी पर उसकी हत्या करने की आशंका जाहिर की थी. पुलिस के मुताबिक, दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो आरोपी पत्नी सुनैना और उसके प्रेमी विनोद यादव ने पूरी घटना का खुलासा कर दिया है.

अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणी त्रिपाठी ने बताया कि मृतक रामकृष्ण कि पत्नी सुनैना का उसके पड़ोस में रहने वाले विनोद यादव से बीते एक साल से अवैध संबंध चल रहा था. यह बात उसके पति को ना पता चल जाए इस बात को लेकर उसे रास्ते से हटाने के लिए उसने अपने प्रेमी विनोद यादव के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच डाली. मृतक की पत्नी सुनैना के कहने पर प्रेमी विनोद यादव ने रामकृष्ण की हत्या करने के लिए पूरा प्लान तैयार किया.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिसके बाद प्रेमी विनोद यादव ने नये साल में शराब पार्टी करने के बहाने मृतक रामकृष्ण को गांव से कुछ दूरी पर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास बुलाया, जहां उसने रामकृष्ण को शराब पिलाई और जब वह नशे में हो गया तो उसके पीछे से सिर में पत्थर से वार कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद प्रेमी युवक ने अपनी प्रेमिका को फोन पर लगातार प्लान के तहत काम होने की बात बताई. जिसके बाद आरोपी ने हत्या की घटना को आत्महत्या के रूप में बदलने के लिए रामकृष्ण के शव को घसीटते हुए रेलवे ट्रैक पर रख दिया और मौके से फरार हो गया. ट्रेन के गुजरने से मृतक रामकृष्ण का धड़ दो हिस्से में बंट गया था.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि देर रात रेलवे विभाग की तरफ से रेलवे ट्रैक किनारे डेड बॉडी पड़े होने का एक मेमो प्राप्त हुआ था. जिस पर भरतकूप पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की तो रेलवे ट्रैक से कुछ दूरी पहले खून के धब्बे और शराब की बोतलें पड़ी मिलीं थीं, जिस पर पुलिस ने पहले से ही हत्या के एंगल से जांच शुरू की. जिसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी सुनैना और उसके प्रेमी विनोद यादव को रसीन बांध के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से मृतक का मोबाइल फोन और आलाकत्ल बरामद किया है.

यह भी पढ़ें : अवैध संबंधों में रोड़ा बने पति को पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर उतारा मौत के घाट, तीन गिरफ्तार - Murder in Lucknow Malihabad - MURDER IN LUCKNOW MALIHABAD

चित्रकूट : जिले में भरतकूप थाना क्षेत्र में बीती 1 जनवरी को दो टुकड़ों में मिले एक व्यक्ति के शव के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस का दावा है कि अवैध संबंधों में रोड़ा बनने पर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक, मामला बीती 1 जनवरी का है. जिले के भरतकूप थाना क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पुल के नीचे रेलवे ट्रैक पर रात में एक व्यक्ति का शव दो टुकड़ों में मिला था, जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और युवक की शिनाख्त में जुट गई थी. मृतक युवक की पहचान बांदा जिले के रहने वाले रामकृष्ण के रूप में हुई थी. जिस पर मृतक के पिता ने भरतकूप पुलिस से मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी पर उसकी हत्या करने की आशंका जाहिर की थी. पुलिस के मुताबिक, दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो आरोपी पत्नी सुनैना और उसके प्रेमी विनोद यादव ने पूरी घटना का खुलासा कर दिया है.

अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणी त्रिपाठी ने बताया कि मृतक रामकृष्ण कि पत्नी सुनैना का उसके पड़ोस में रहने वाले विनोद यादव से बीते एक साल से अवैध संबंध चल रहा था. यह बात उसके पति को ना पता चल जाए इस बात को लेकर उसे रास्ते से हटाने के लिए उसने अपने प्रेमी विनोद यादव के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच डाली. मृतक की पत्नी सुनैना के कहने पर प्रेमी विनोद यादव ने रामकृष्ण की हत्या करने के लिए पूरा प्लान तैयार किया.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिसके बाद प्रेमी विनोद यादव ने नये साल में शराब पार्टी करने के बहाने मृतक रामकृष्ण को गांव से कुछ दूरी पर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास बुलाया, जहां उसने रामकृष्ण को शराब पिलाई और जब वह नशे में हो गया तो उसके पीछे से सिर में पत्थर से वार कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद प्रेमी युवक ने अपनी प्रेमिका को फोन पर लगातार प्लान के तहत काम होने की बात बताई. जिसके बाद आरोपी ने हत्या की घटना को आत्महत्या के रूप में बदलने के लिए रामकृष्ण के शव को घसीटते हुए रेलवे ट्रैक पर रख दिया और मौके से फरार हो गया. ट्रेन के गुजरने से मृतक रामकृष्ण का धड़ दो हिस्से में बंट गया था.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि देर रात रेलवे विभाग की तरफ से रेलवे ट्रैक किनारे डेड बॉडी पड़े होने का एक मेमो प्राप्त हुआ था. जिस पर भरतकूप पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की तो रेलवे ट्रैक से कुछ दूरी पहले खून के धब्बे और शराब की बोतलें पड़ी मिलीं थीं, जिस पर पुलिस ने पहले से ही हत्या के एंगल से जांच शुरू की. जिसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी सुनैना और उसके प्रेमी विनोद यादव को रसीन बांध के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से मृतक का मोबाइल फोन और आलाकत्ल बरामद किया है.

यह भी पढ़ें : अवैध संबंधों में रोड़ा बने पति को पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर उतारा मौत के घाट, तीन गिरफ्तार - Murder in Lucknow Malihabad - MURDER IN LUCKNOW MALIHABAD

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.