लखीमपुर खीरी: समाजवादी पार्टी ने जिले में बेरोजगारी, महंगाई, कानून-व्यवस्था और किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर सोमवार को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया है. तहसील स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. लखीमपुर खीरी में एमएलसी आनन्द भदौरिया, पूर्व विधायक, जिलाध्यक्ष समेत तमाम कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. इस दौरान कई जगह समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की पुलिस से जोरदार झड़प भी हो गई.
धक्का-मुक्की के बीच सपा ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
जिला मुख्यालय पर विलोबी मैदान में चल रहे समाजवादी पार्टी के धरना प्रदर्शन में सपा एमएलसी आनन्द भदौरिया भी मौजूद रहे. पहले तो सपा के कार्यकर्ताओं ने विलोबी मैदान में धरना प्रदर्शन किया. उसके बाद अचानक सपा कार्यकर्ताओं का हुजूम शहर की सड़कों पर निकल पड़ा. पुलिस ने विलोबी मैदान का गेट बंद कर जब सपाइयों को रोकने का प्रयास किया तो सपा कार्यकर्ता पुलिस को धक्का देते हुए सड़कों पर उतर आए.
पुलिस ने जगह-जगह प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार्यकर्ता धक्का मुक्की करते हुए आगे बढ़ते रहे. पुलिस भी पुलिस प्रदर्शनकारियों के पीछे-पीछे दौड़ती हुई नजर आई. कंपनी बाग के पास समाजवादी पार्टी ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा.