लखीमपुर खीरी: जनपद में मंगलवार से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कोई भी घर से बाहर नहीं निकल पाएगा. नाइट कर्फ्यू के दौरान कोई व्यवसायिक गतिविधि भी नहीं संचालित की जाएगी. जिले में 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने छह स्थानों को कंटेनमेंट जोन बना दिया है.
दूध, सब्जी और फल की दुकानें भी शाम साढ़े छह बजे तक ही खुल पाएंगी, जो पहले सात बजे तक खुलती थीं. खीरी के डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने जनता से नाइट कर्फ्यू और कंटेंटमेंट जोन बनाये जाने के बाद इसे अमल करने के लिए सहयोग करने की अपील की है. डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जिले में 30 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद छह कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं. शहर में हिदायत नगर और रामनगर मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. चौरठिया थाना गोला में, बरखेड़ा जाट पसगवां थाने में, फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के बाबू पुरवा गांव और डांडीपुरवा गांव थाना फरधान में कंटेनमेंट जोन चिन्हित किया गया है.
संवेदनशील है लॉकडाउन 4
कंटेनमेंट जोन में दूध, फल और सब्जी की डोर स्टेप डिलीवरी होगी. शाम सात से सुबह सात बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान कोई भी घर से बाहर नहीं निकल सकेगा. डीएम ने बताया कि दूध, फल और सब्जी की स्थाई दुकानें भी अब सुबह 11 बजे से शाम साढ़े छह बजे तक ही खुल सकेगी. डीएम ने कहा कि मीडिया से लेकर व्यापारी और खीरी जिले की जनता ने अब तक बहुत सहयोग किया है. लॉकडाउन 4 बहुत ही संवेदनशील है. हम सबको सतर्क और सुरक्षित रहना है. डीएम ने कहा कि प्रवासी मजदूर 21 दिनों को होम क्वारंटाइन किया गया है. इससे कोरोना को रोकने में काफी मदद मिलेगी.