लखीमपुर खीरीः जिले में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े सब्जी के आढ़ती से 60 हजार रुपये लूट लिए. जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला हिदायत नगर में रहने वाले समीर की राजापुर मंडी में सब्जी की आढ़त है. समीर मंडी से अपने भाई शाकिर अली के साथ घर वापस जा रहे थे. उनके पास एक बैग में 60 हजार की नकदी थी. आढ़ती को काशीनगर मोहल्ले में चौराहे पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने ओवर टेक किया और फिर चमंचा दिखाकर नकदी भरा बैग छीन ले गए. आढ़ती के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर एएसपी शैलेंद्र लाल, सीओ सिटी विजय आनंद सहित कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए. छानबीन के दौरान पुलिस को आसपास में लगे सीसीटीवी फुटिज को चेक किया, जिसमें बदमाश तमंचा लहराकर बाइक दौड़ाते हुए नजर आ रहे थे. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है.
इसे पढ़ें- लखीमपुर खीरी: प्रयागराज से पहुंचे प्रतियोगी छात्रों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद