ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बोले, इस बार बीजेपी गोला विधानसभा सीट ज्यादा वोटों से जीतेगी - भूपेंद्र सिंह गोला विधानसभा में

लखीमपुर खीरी में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव उत्सव की तरह होता है. इस बार गोला विधानसभा में यह उत्सव भारतीय जनता पार्टी का होगा. इस बार पिछली बार से कही ज्यादा वोटों से बीजेपी को जीत मिलेगी.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 9:28 PM IST

लखीमपुर खीरी: जनपद में उपचुनाव की तैयारियों और प्रत्याशियों के प्रचार के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह गोला विधानसभा में हैं. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने सिख संगठन के साथ बैठक की और उनसे बीजेपी के पक्ष में वोट डालने की अपील की. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछली बार से ज्यादा जनादेश से इस बार भारतीय जनता पार्टी गोला विधानसभा में जीतने जा रही है.


गोला में 40 स्टार प्रचार की लंबी चौड़ी फौज उतारने के सवाल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा एक बड़ी पार्टी है. हमारी सरकार है तो हमारे मंत्री भी हैं. सभी कार्यकर्ता की तरह मेहनत कर रहे हैं. सभी नेता जनता के बीच जा रहे हैं. स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी करना एक चुनावी प्रक्रिया है. गोला में गन्ना किसानों को पिछले साल का पेमेंट न मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2014 से पहले की स्थिति उठाकर देख लीजिए. शुगर मिले तब की सरकारों के द्वारा बेची जा रही थी. सपा हो या भाजपा सबने ओने पौने दामों में चीनी मिलों को बेचने का काम किया है. हमारी सरकार ने तो नई चीनी मिले लगाई है, बीजेपी सरकार में चीनी मिलों का विस्तार किया गया है.

गन्ना मिलों में समय से गन्नों की पेराई की जा रही है और समय से पेमेंट भी हो रहा है. हालांकि एक या दो ग्रुप गड़बड़ कर रहे हैं. लेकिन आने वाले समय में सब ठीक हो जाएगा. हमारे संकल्प पत्र में 14 दिन में भुगतान का वादा किया गया है जिसे हम पूरा करने की जी-जान से कोशिश में लगे हुए हैं. अब यूपी एथेनॉल बना रहा है और निर्यात भी कर रहा है.किसान बीजेपी सरकार के एजेंडे में प्रमुख रूप से हैं.


केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के गोला में चुनाव प्रचार से दूरी बनाने के सवाल पर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अजय मिश्रा हमारे सांसद हैं. कई प्रदेशों में चुनाव है इसलिए जिसकी जहां उपयोगिता और जरूरत होती है, उनको वहां प्रचार के लिए लगाया जाता है. अजय मिश्रा टेनी भी भाजपा के कार्यकर्ता है. तिकुनिया हिंसा से सिख वोटरों की नाराजगी के सवाल पर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि तिकुनिया हिंसा सबके लिए दुःखद थी. भाजपा से कोई नाराज नहीं है. भाजपा हर वर्ग, हर धर्म और हर भाषा की पार्टी है. हम सब वोट मांग रहे हैं. इस बार गोला सीट पर पिछली बार से ज्यादा वोटों से जीतेंगे.

यह भी पढे़ं: डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले- माफिया की बढ़ाई से नहीं, जनता की भलाई से होंगे बड़े

लखीमपुर खीरी: जनपद में उपचुनाव की तैयारियों और प्रत्याशियों के प्रचार के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह गोला विधानसभा में हैं. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने सिख संगठन के साथ बैठक की और उनसे बीजेपी के पक्ष में वोट डालने की अपील की. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछली बार से ज्यादा जनादेश से इस बार भारतीय जनता पार्टी गोला विधानसभा में जीतने जा रही है.


गोला में 40 स्टार प्रचार की लंबी चौड़ी फौज उतारने के सवाल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा एक बड़ी पार्टी है. हमारी सरकार है तो हमारे मंत्री भी हैं. सभी कार्यकर्ता की तरह मेहनत कर रहे हैं. सभी नेता जनता के बीच जा रहे हैं. स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी करना एक चुनावी प्रक्रिया है. गोला में गन्ना किसानों को पिछले साल का पेमेंट न मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2014 से पहले की स्थिति उठाकर देख लीजिए. शुगर मिले तब की सरकारों के द्वारा बेची जा रही थी. सपा हो या भाजपा सबने ओने पौने दामों में चीनी मिलों को बेचने का काम किया है. हमारी सरकार ने तो नई चीनी मिले लगाई है, बीजेपी सरकार में चीनी मिलों का विस्तार किया गया है.

गन्ना मिलों में समय से गन्नों की पेराई की जा रही है और समय से पेमेंट भी हो रहा है. हालांकि एक या दो ग्रुप गड़बड़ कर रहे हैं. लेकिन आने वाले समय में सब ठीक हो जाएगा. हमारे संकल्प पत्र में 14 दिन में भुगतान का वादा किया गया है जिसे हम पूरा करने की जी-जान से कोशिश में लगे हुए हैं. अब यूपी एथेनॉल बना रहा है और निर्यात भी कर रहा है.किसान बीजेपी सरकार के एजेंडे में प्रमुख रूप से हैं.


केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के गोला में चुनाव प्रचार से दूरी बनाने के सवाल पर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अजय मिश्रा हमारे सांसद हैं. कई प्रदेशों में चुनाव है इसलिए जिसकी जहां उपयोगिता और जरूरत होती है, उनको वहां प्रचार के लिए लगाया जाता है. अजय मिश्रा टेनी भी भाजपा के कार्यकर्ता है. तिकुनिया हिंसा से सिख वोटरों की नाराजगी के सवाल पर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि तिकुनिया हिंसा सबके लिए दुःखद थी. भाजपा से कोई नाराज नहीं है. भाजपा हर वर्ग, हर धर्म और हर भाषा की पार्टी है. हम सब वोट मांग रहे हैं. इस बार गोला सीट पर पिछली बार से ज्यादा वोटों से जीतेंगे.

यह भी पढे़ं: डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले- माफिया की बढ़ाई से नहीं, जनता की भलाई से होंगे बड़े

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.