कुशीनगर: जिले के अमवाखास बन्धे पर लक्ष्मीपुर गांव के सामने नारायणी नदी के तेज जलप्रवाह से कट रहे बन्धे पर संकट अभी भी बरकरार है. पूरे दिन अधिकारियों और नेताओं का जमावड़ा बन्धे पर लगा रहा.
ये भी पढ़ें:- हमीरपुर: 23 सितंबर को सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव, बाढ़ के कारण 8 पोलिंग बूथ शिफ्ट
एसडीएम ने माना बाढ़ विभाग की लापरवाही-
शुक्रवार की देर शाम तेज गति से हुए कटान की सूचना पर मौके पर तभी से जमे एसडीएम तमकुहीराज अरविन्द कुमार से जब इस बावत बात की गयी तो उन्होंने स्वीकार किया कि बाढ़ बचाव के कार्य मे कारण जो भी रहा हो लेकिन विभाग द्वारा लापरवाही बरती गयी, समय पर बोल्डर आदि सामग्री मौके पर नही पहुंच सकी.