ETV Bharat / state

कुशीनगर: डर के साये में जिंदगियां, बांध टूटने का खतरा बरकरार - कुशीनगर में बाढ़ का खतरा

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में नारायणी नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि के चलते नदी पर बंधे में हो रहे तेज कटान के चलते बांध के टूटने का खतरा बरकरार है. एसडीएम ने एक प्रश्न के जवाब में माना कि बाढ़ खण्ड के लोगों की तरफ से लापरवाही बरती गयी है.

कुशीनगर में नारायणी नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 9:58 PM IST

Updated : Sep 22, 2019, 4:36 PM IST

कुशीनगर: जिले के अमवाखास बन्धे पर लक्ष्मीपुर गांव के सामने नारायणी नदी के तेज जलप्रवाह से कट रहे बन्धे पर संकट अभी भी बरकरार है. पूरे दिन अधिकारियों और नेताओं का जमावड़ा बन्धे पर लगा रहा.

कुशीनगर में बाढ़ का खतरा बरकरार.
बाढ़ से खतरे में कई जानें, दिखी प्रशासन की लापरवाही-जिले के दुदही क्षेत्र में नारायणी नदी के किनारे बने अमवा खास बन्धे पर लक्ष्मीपुर गांव के सामने हो रहे तेज कटान में लगातार तेजी आती दिख रही है. फ्लड फाइटिंग के काम मे उपलब्ध संसाधनों की कमी शुरु से दिख रही थी. लेकिन बाद में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आनन-फानन में बाहर से बोल्डर और अन्य जरूरी सामग्री को मंगवाने का सिलसिला शुरु किया गया.

ये भी पढ़ें:- हमीरपुर: 23 सितंबर को सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव, बाढ़ के कारण 8 पोलिंग बूथ शिफ्ट

एसडीएम ने माना बाढ़ विभाग की लापरवाही-
शुक्रवार की देर शाम तेज गति से हुए कटान की सूचना पर मौके पर तभी से जमे एसडीएम तमकुहीराज अरविन्द कुमार से जब इस बावत बात की गयी तो उन्होंने स्वीकार किया कि बाढ़ बचाव के कार्य मे कारण जो भी रहा हो लेकिन विभाग द्वारा लापरवाही बरती गयी, समय पर बोल्डर आदि सामग्री मौके पर नही पहुंच सकी.

कुशीनगर: जिले के अमवाखास बन्धे पर लक्ष्मीपुर गांव के सामने नारायणी नदी के तेज जलप्रवाह से कट रहे बन्धे पर संकट अभी भी बरकरार है. पूरे दिन अधिकारियों और नेताओं का जमावड़ा बन्धे पर लगा रहा.

कुशीनगर में बाढ़ का खतरा बरकरार.
बाढ़ से खतरे में कई जानें, दिखी प्रशासन की लापरवाही-जिले के दुदही क्षेत्र में नारायणी नदी के किनारे बने अमवा खास बन्धे पर लक्ष्मीपुर गांव के सामने हो रहे तेज कटान में लगातार तेजी आती दिख रही है. फ्लड फाइटिंग के काम मे उपलब्ध संसाधनों की कमी शुरु से दिख रही थी. लेकिन बाद में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आनन-फानन में बाहर से बोल्डर और अन्य जरूरी सामग्री को मंगवाने का सिलसिला शुरु किया गया.

ये भी पढ़ें:- हमीरपुर: 23 सितंबर को सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव, बाढ़ के कारण 8 पोलिंग बूथ शिफ्ट

एसडीएम ने माना बाढ़ विभाग की लापरवाही-
शुक्रवार की देर शाम तेज गति से हुए कटान की सूचना पर मौके पर तभी से जमे एसडीएम तमकुहीराज अरविन्द कुमार से जब इस बावत बात की गयी तो उन्होंने स्वीकार किया कि बाढ़ बचाव के कार्य मे कारण जो भी रहा हो लेकिन विभाग द्वारा लापरवाही बरती गयी, समय पर बोल्डर आदि सामग्री मौके पर नही पहुंच सकी.

Intro:Opening P2C

कुशीनगर जिले के अमवाखास बन्धे पर लक्ष्मीपुर गाँव के सामने नारायणी नदी के तेज जलप्रवाह से कट रहे बन्धे पर संकट अभी भी बरकरार है, पूरे दिन अधिकारियों और नेताओं का जमावड़ा बन्धे पर लगा रहा. कल शाम से ही ग्रामीणों के साथ बन्धे पर रहकर बचाव कार्य मे लगे एसडीएम तमकुहीराज ने एक प्रश्न के जवाब में माना कि बाढ़ खण्ड के लोगों की तरफ से लापरवाही बरती गयी है


Body:vo जिले के दुदही क्षेत्र में नारायणी नदी के किनारे बने अमवा खास बन्धे पर लक्ष्मीपुर गाँव के सामने हो रहे तेज कटान में लगातार तेजी आती दिख रही है

फ्लड फाइटिंग के काम मे उपलब्ध संसाधनों की कमी शुरु से दिख रही थी लेकिन बाद में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आनन फ़ानन में बाहर से बोल्डर और अन्य जरूरी सामग्री को मंगवाने का सिलसिला शुरु किया गया

प्रभावित क्षेत्र के निवासी सुजीत कुमार ने बताया कि बाढ़ विभाग बन्धे की ओर नदी के रुख मुड़ने का इंतजार कर रहा था लेकिन जब नदी इस तरफ मुड़ गयी तो उससे लड़ने का कोई इंतजाम इनके पास नही था

बाइट - सुजीत कुमार, स्थानीय ग्रामीण

शुक्रवार की देर शाम तेज गति से हुए कटान की सूचना पर मौके पर तभी से जमे एसडीएम तमकुहीराज अरविन्द कुमार से जब इस बावत बात की गयी तो उन्होंने स्वीकार किया कि बाढ़ बचाव के कार्य मे कारण जो भी रहा हो लेकिन विभाग द्वारा लापरवाही बरती गयी, समय पर बोल्डर आदि सामग्री मौके पर नही पहुँच सकी

बाइट - अरविन्द कुमार, एसडीएम, तमकुहीराज


Conclusion:vo आग लगने पर कुँआ खोदने की कहावत काफी प्रचलित है, कुछ इसी तरह का काम बाढ़ बचाव में जुटी सिंचाई विभाग ने इस बार किया है, खतरा अभी बरकरार है और उसी मद्देनजर फ्लड फाइटिंग का काम अब जोरों पर शुरू है लेकिन कटान कब और कहाँ होगा, ये सब कुछ नदी के रुख पर ही निर्भर है

End P2C

सूर्य प्रकाश राय
कुशीनगर
9984001450
Last Updated : Sep 22, 2019, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.