कुशीनगर : आगामी लोकसभा चुनाव के चलते चुनावी सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं. ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. इसी क्रम में आज प्रदेश संगठन के निर्देश पर जिले के समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यालय में सेक्टर प्रमुखों की बैठक हुई.
बैठक में जुटे प्रमुखों ने बूथ स्तर तक जाने की अपनी रणनीति तैयार की. इस दौरान सपा के जिला उपाध्यक्ष उग्रसेन यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश संगठन के निर्देश पर बैठकों का सिलसिला शुरू हुआ है.
उन्होंने यह भी कहा कि कुछेक पार्टियां झूठ और फरेब को माध्यम बनाकर चुनाव में उतर रही हैं. हम सेक्टर और बूथ स्तर की बैठक करके उसका जवाब तैयार करेंगे.
बता दें कि भाजपा की तर्ज पर अब सपा भी उसी राह चल पड़ी है. पहले जिला फिर सेक्टर और उसके बाद बूथ स्तर तक अपनी टीम खड़ा करने के दृष्टिकोण से उनकी तैयारी भी शुरू हो गई है.
चूंकि, कुशीनगर लोकसभा सीट गठबंधन फार्मूले में सपा के कोटे में आ गई है, इसलिए उसकी तैयारी में कदम बढ़ाना समय की मांग भी है. आगे देखने वाली बात ये होगी कि चुनाव में ये बैठकें कार्यकर्ताओं में कितना जोश भर पाती हैं.