कुशीनगर: उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एडहॉक कमेटी के द्वारा सहारनपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में जूनियर वूमेंस राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. जिसमें कुशीनगर की शीतल अव्वल आई हैं.इसके बाद उनका मणिपुर में आयोजित होने वाली 5वीं वुमेन जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप (National Boxing Championship held in Manipur) में चयन हुआ है.
5वीं वूमेंस जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Women Junior National Boxing Championship) 2022-23 के लिए विशेष परदेशी प्रशिक्षण कैंप के लिए जिले की शीतल का चुनाव हुआ है. तैयारी के लिए 10 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक गोरखपुर रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम की ओर से शीतल अपने मुक्के का दम दिखाएंगी.
हाटा नगरपालिका स्थित आरके बॉक्सिंग क्लब कुशीनगर (RK Boxing Club Kushinagar) के वार्ड नंबर 10 की रहने वाली शीतल कुशवाहा महिला मुक्केबाज हैं. पिता राम निवास कुशवाहा मध्यम परिवार से हैं. इसके बाद भी हाटा के एक निजी बॉक्सिंग ट्रेनिंग सेंटर से ट्रेनिंग लेकर इस बेटी ने अपना लोहा मनवाया हैं.
पढ़ें- सैलून संचालक दंपति का भाजपा नेता पर धमकाने का आरोप, SSP से लगाई न्याय की गुहार
आरके बॉक्सिंग क्लब (RK Boxing Club Kushinagar) के कोच आरके गुप्ता ने बताया कि 7 जुलाई से 10 जुलाई 2022 तक उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय और उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एडहॉक कमेटी के द्वारा सहारनपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में जूनियर वूमेंस राज्य स्तरीय (Women Junior state Boxing Championship) मुक्केबाजी प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमे कुशीनगर के हाटा का प्रतिनिधित्व करते हुए 48 केजी भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश की बेस्ट बॉक्सर बनी हैं. अब 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक मणिपुर में आयोजित 5वीं जूनियर वूमेंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिये विशेष प्रशिक्षण कैंप में चयन हुआ है.