कुशीनगर: कोरोना संकट से परेशान किसानों की मुश्किलें टिड्डियों के प्रकोप ने और बढ़ा दी हैं. शनिवार को जिले की सीमा में अचानक बड़ी संख्या में टिड्डियों ने हमला कर दिया. जिले के फाजिलनगर क्षेत्र में हजारों की संख्या में टिड्डियों के दल को देखते ही किसानों के बीच हलचल मच गई. खासकर गन्ना किसान अपनी खड़ी फसलों को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं. जिले के कृषि रक्षा अधिकारी ने तेज आवाज और दवाओं का छिड़काव कर इन्हें भगाने और मारने के बारे में सूचना जारी की है.
पहले कोरोना अब टिड्डियों ने बढ़ाई मुश्किलें
एक तरफ देश कोरोनावायरस जैसे अभूतपूर्व संकट से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर देश के कई राज्यों में टिड्डियों के आतंक से लोग परेशान हैं. टिड्डियों ने महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पंजाब, गुजरात और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के शहरों में नुकसान पहुंचाया है. केंद्र सरकार ने इनके लिए 11 कंट्रोल रुम बनाए हैं, ताकि आपदा के समय सही तरीके से मदद पहुंचाई जा सके.
टिड्डियों के हमले से गन्ना किसान परेशान
जिले के फाजिलनगर स्थित आसपास के इलाकों में शनिवार बड़ी संख्या में टिड्डी दल ने हमला किया. टिड्डियों के अचानक हमले से लोगों में खलबली मच गई. इस दौरान लोगों ने थाली-बर्तन बजाकर टिड्डियों को भगाने की कोशिश की. जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र से लेकर तुर्कपट्टी महुअवा क्षेत्र तक इसका प्रभाव देखने को मिला. साथ ही साथ टिड्डियों का आतंक कुबेरस्थान से आगे कठकुईयां क्षेत्र तक भी पहुंचा. टिड्डियों के हमले से गन्ना किसान काफी परेशान नजर आ रहे हैं.
टिड्डियों के हमले की सूचना पहले से ही थी. पूरे जिले में टिड्डियों को भगाने और मारने संबंधी उपायों के बारे में सूचना प्रसारित किया गया था. वर्तमान में जगह- जगह से सूचना मिल रही है. आगे क्षति का आंकलन किया जाएगा. गन्ने की खड़ी फसल पर नुकसान की ज्यादा संभावना है.
-प्यारे लाल, जिला कृषि रक्षा अधिकारी