कौशांबी: मंझनपुर थाना क्षेत्र के नारा गांव के रहने वाले बबलू ने अपनी बेटी गुलनाज की शादी गांव के नूर आलम से 29 मार्च 2018 को की थी. गुलनाज के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि गुलनाज का पति नूर आलम अब तीन लाख रुपये और बुलेट मांग रहा है.
पिता को भी पीटा
बबलू जब अपने दामाद को समझाने गया कि लॉकडाउन में उनके पास पैसे नहीं हैं. वह बुलेट और तीन लाख रुपये की मांग पूरी करने में असमर्थ है. तब सभी ने मिलकर बेटी और बाप को मार-पीट कर घर से भगा दिया. अब गुलनाज कोख में 9 माह का बच्चा लिए अपने पिता के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर न्याय मांग रही है.
पीड़िता ने बताई आपबीती
पीड़ित गुलनाज का कहना है कि उनके पति काफी दिनों से उससे कारोबार शुरू करने के लिए 3 लाख रुपए और बुलेट लाने की बात कह रहे थे. मैने यह बात जब अपने पिता से बताई तब पिताजी इनको समझाने गए. जिसके बाद मेरे पति ने उन्हें मार कर बाहर निकाल दिया.
पुलिस कर रही खाना पूर्ति
पीड़ित गुलनाज ने बताया कि उसने कई बार शिकायत मंझनपुर पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने खानापूर्ति करने के लिए मारपीट का मामला दर्ज किया है. हमने पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं इस मामले में पुलिस के आलाधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.