कौशांबीः जिले में बालू माफिया के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे रात दिन ओवरलोड बालू लदे वाहन खुलेआम निकलवाते हैं. अगर पुलिसकर्मी वाहनों को रोकने का प्रयास करता है, तो उसके जान पर बन आती है. ताजा मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र का है, जहां चौकी इंचार्ज पर ट्रैक्टर चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया गया. गंभीर हालत में चौकी इंचार्ज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दारोगा पर चढ़ाया ट्रैक्टर
मामला सरायअकिल थाना क्षेत्र के उष्मापुर गांव के पास का है, जहां सोमवार को मल्हीपुर घाट से अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को चौकी इंचार्ज तिल्हापुर हनुमान प्रताप सिंह ने रोकने का प्रयास किया. इस दौरान ट्रैक्टर चालक ने उनके ऊपर ही ट्रैक्टर चढ़ा दिया, इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए. साथ रहे सिपाहियों ने आनन-फानन में जख्मी दारोगा को इलाज के लिए सराय अकिल सीएचसी में भर्ती कराया और मामले की सूचना पुलिस के आलाधिकारियों को दी.
एसपी ने बोलने से किया इंकार
सीएचसी में प्रथामिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पातल रेफर कर दिया. चौकी इंचार्ज पर ट्रैक्टर चढ़ाने की सूचना होते ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, सीओ चायल श्यामकांत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किए. हालांकि, पुलिस अधीक्षक इस मामले में कैमरा के सामने कुछ भी नहीं बोले. उनका कहना है कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है. वहीं पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.
अवैध खनन पर कार्रवाई
बताया जा रहा है कि सराय अकिल पुलिस को मल्हीपुर घाट से अवैध खनन की शिकायत लगातार मिल रही थी. करीब एक सप्ताह पहले ही आलाधिकारियों के निर्देश पर चौकी इंचार्ज हनुमान प्रसाद ने घाट के रास्ते को बंद करा दिया था. इसके बावजूद भी लगातार घाट से अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी. शिकायत मिलने के बाद वह कार्रवाई करने के लिए पहुंचे थे.
इसके पहले भी हो चुकी है झड़प
इसके पहले भी एक बीजेपी नेता की ओवरलोड गाड़ी रुकवाने को लेकर बीजेपी नेता और मंझनपुर पुलिस के बीच झड़प हो चुकी है. इस झड़प का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीजेपी नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.