ETV Bharat / state

रिश्वत लेने के आरोप में लेखपाल का निलंबन, कार्रवाई पर लेखपाल संघ का हंगामा - डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या

कौशांबी में लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीएम ने लेखपाल को निलंबित कर दिया. लेखपालों ने एसडीएम पर प्रताड़ित करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए. एसडीएम विनय कुमार गुप्ता पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि रात को भी फोन पर अशब्द भाषा का प्रयोग करते हैं.

रिश्वत लेने के आरोप में लेखपाल का निलंबन
रिश्वत लेने के आरोप में लेखपाल का निलंबन
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 7:55 PM IST

कौशांबी : जनपद में लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीएम ने लेखपाल को निलंबित कर दिया, जिसके बाद लेखपाल संघ के लोग लामबद्ध हो गए और उन्होंने तहसील परिसर में जमकर हंगामा किया.

लेखपालों ने धरना प्रदर्शन के साथ ही एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर एसडीएम का घेराव भी किया. इस दौरान लेखपालों ने एसडीएम पर प्रताड़ित करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए.

वहीं, इस मामले में जिला प्रशासन कुछ भी बोलने से कतरा रहा है. एसडीएम ने बताया कि लेखपाल को घुस लेने के आरोप पर डीएम ने निलंबित किया है.

सरकार एक ओर भ्रष्टाचार मिटाने की बात करती है तो वहीं, दूसरी ओर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह नगर सिराथू तहसील में तैनात अंसार अहमद नाम के एक लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

इसे भी पढ़ेंः लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, जांच शुरू

वीडियो वायरल होने पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने आरोपी लेखपाल को निलंबित कर दिया. निलंबन की जानकारी होने पर लेखपाल संघ नाराज हो गया और एसडीएम कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया.
लेखपालों ने धरना प्रदर्शन के साथ ही एसडीएम विनय कुमार गुप्ता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लेखपाल संघ के सिराथू तहसील अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि लेखपाल की कहीं कोई शिकायत नहीं हुई है. उनके खिलाफ कोई सबूत भी नहीं है, फिर भी उन्हें नेताओं के दबाव में आकर निलंबित कर दिया गया.

इस दौरान उन्होंने एसडीएम विनय कुमार गुप्ता पर भी आरोप लगते हुए कहा कि रात को भी फोन पर अशब्द भाषा का प्रयोग करते हैं. इसके साथ ही लेखपालों का आरोप है कि उन्हें समय से सैलरी भी नहीं मिल रही है. उन्हें बताया कि अभी तक लेखपालों को दीपावली का बोनस भी नहीं दिया गया. इसके साथ लेखपालों का आरोप है कि तहसील परिषद में काफी अव्यवस्था है. लेखपालों को टूटी कुर्सी में बैठकर काम करने के लिए मजबूर होना पड़ता है.

वहीं, इस पूरे मामले में जिला प्रशासन कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से कतरा रहा है. एसडीएम विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए लेखपाल को निलंबित किया है, जिसके कारण लेखपालों में नाराजगी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कौशांबी : जनपद में लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीएम ने लेखपाल को निलंबित कर दिया, जिसके बाद लेखपाल संघ के लोग लामबद्ध हो गए और उन्होंने तहसील परिसर में जमकर हंगामा किया.

लेखपालों ने धरना प्रदर्शन के साथ ही एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर एसडीएम का घेराव भी किया. इस दौरान लेखपालों ने एसडीएम पर प्रताड़ित करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए.

वहीं, इस मामले में जिला प्रशासन कुछ भी बोलने से कतरा रहा है. एसडीएम ने बताया कि लेखपाल को घुस लेने के आरोप पर डीएम ने निलंबित किया है.

सरकार एक ओर भ्रष्टाचार मिटाने की बात करती है तो वहीं, दूसरी ओर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह नगर सिराथू तहसील में तैनात अंसार अहमद नाम के एक लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

इसे भी पढ़ेंः लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, जांच शुरू

वीडियो वायरल होने पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने आरोपी लेखपाल को निलंबित कर दिया. निलंबन की जानकारी होने पर लेखपाल संघ नाराज हो गया और एसडीएम कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया.
लेखपालों ने धरना प्रदर्शन के साथ ही एसडीएम विनय कुमार गुप्ता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लेखपाल संघ के सिराथू तहसील अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि लेखपाल की कहीं कोई शिकायत नहीं हुई है. उनके खिलाफ कोई सबूत भी नहीं है, फिर भी उन्हें नेताओं के दबाव में आकर निलंबित कर दिया गया.

इस दौरान उन्होंने एसडीएम विनय कुमार गुप्ता पर भी आरोप लगते हुए कहा कि रात को भी फोन पर अशब्द भाषा का प्रयोग करते हैं. इसके साथ ही लेखपालों का आरोप है कि उन्हें समय से सैलरी भी नहीं मिल रही है. उन्हें बताया कि अभी तक लेखपालों को दीपावली का बोनस भी नहीं दिया गया. इसके साथ लेखपालों का आरोप है कि तहसील परिषद में काफी अव्यवस्था है. लेखपालों को टूटी कुर्सी में बैठकर काम करने के लिए मजबूर होना पड़ता है.

वहीं, इस पूरे मामले में जिला प्रशासन कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से कतरा रहा है. एसडीएम विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए लेखपाल को निलंबित किया है, जिसके कारण लेखपालों में नाराजगी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.