ETV Bharat / state

खबर का असर: लॉकडाउन में फंसे 21 छात्र कौशांबी से मैसूर रवाना

यूपी के कौशांबी जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में कर्नाटक के 21 छात्र लॉकडाउन के कारण यहीं फंस गए थे. इस खबर को ईटीवी भारत में प्रमुखता से प्रकाशित किया था. ईटीवी भारत की खबर को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने सभी 21 छात्रों को उनके गृह जनपद कर्नाटक के मैसूर रवाना किया.

कर्नाटक के मैसूर जिले के रहने वाले थे सभी छात्र.
कर्नाटक के मैसूर जिले के रहने वाले थे सभी छात्र.
author img

By

Published : May 7, 2020, 1:18 PM IST

कौशांबी: जिले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. जवाहर नवोदय विद्यालय में कर्नाटक के मैसूर से माइग्रेशन पर आए 21 छात्र लॉकडाउन के कारण फंस गए थे. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाया था. ईटीवी भारत की खबर को जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए सभी छात्रों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उन्हें उनके गृह जनपद मैसूर के लिए रवाना किया.

कर्नाटक के मैसूर जिले के रहने वाले थे सभी छात्र.

दरअसल, जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 8 के बाद 9वीं में दाखिला लेने पर 30 फीसदी छात्रों को दूसरे प्रांत भेजा जाता है. इसका उद्देश्य उन्हें संबंधित राज्य की सांस्कृतिक गतिविधियों से परिचित कराना होता है. जिले के टेवा में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के 22 विद्यार्थियों को इस योजना के तहत कर्नाटक के मैसूर भेजा गया और वहां से 21 विद्यार्थी कौशांबी आए थे.

ईटीवी भारत में प्रकाशित की गई खबर.
ईटीवी भारत में प्रकाशित की गई खबर.

इसी दौरान लॉकडाउन होने के बाद सभी विद्यार्थी फंस गए. इसकी जानकारी होने पर ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता ने दिखाया था, जिसके बाद हरकत में आए जिलाधिकारी ने सांसद और विधायक से संपर्क किया. बाद में गृह मंत्रालय ने सभी विद्यार्थियों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद सभी को उनके घर भेजने की अनुमति दी. बुधवार को सभी छात्रों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उन्हें उनके गृह जनपद रवाना किया गया.

सभी छात्रों ने डीएम और मीडियाकर्मियों का आभार व्यक्त किया. छात्रों की सुरक्षा-व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक ने एक उपनिरीक्षक, दो कांस्टेबल और एक महिला कांस्टेबल को बस में उनके साथ भेजा है.

इसे भी पढ़ें-जौनपुर: आंधी-तूफान के बाद गिरी आकाशीय बिजली, धू-धू कर जलने लगा पेड़

कौशांबी: जिले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. जवाहर नवोदय विद्यालय में कर्नाटक के मैसूर से माइग्रेशन पर आए 21 छात्र लॉकडाउन के कारण फंस गए थे. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाया था. ईटीवी भारत की खबर को जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए सभी छात्रों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उन्हें उनके गृह जनपद मैसूर के लिए रवाना किया.

कर्नाटक के मैसूर जिले के रहने वाले थे सभी छात्र.

दरअसल, जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 8 के बाद 9वीं में दाखिला लेने पर 30 फीसदी छात्रों को दूसरे प्रांत भेजा जाता है. इसका उद्देश्य उन्हें संबंधित राज्य की सांस्कृतिक गतिविधियों से परिचित कराना होता है. जिले के टेवा में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के 22 विद्यार्थियों को इस योजना के तहत कर्नाटक के मैसूर भेजा गया और वहां से 21 विद्यार्थी कौशांबी आए थे.

ईटीवी भारत में प्रकाशित की गई खबर.
ईटीवी भारत में प्रकाशित की गई खबर.

इसी दौरान लॉकडाउन होने के बाद सभी विद्यार्थी फंस गए. इसकी जानकारी होने पर ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता ने दिखाया था, जिसके बाद हरकत में आए जिलाधिकारी ने सांसद और विधायक से संपर्क किया. बाद में गृह मंत्रालय ने सभी विद्यार्थियों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद सभी को उनके घर भेजने की अनुमति दी. बुधवार को सभी छात्रों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उन्हें उनके गृह जनपद रवाना किया गया.

सभी छात्रों ने डीएम और मीडियाकर्मियों का आभार व्यक्त किया. छात्रों की सुरक्षा-व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक ने एक उपनिरीक्षक, दो कांस्टेबल और एक महिला कांस्टेबल को बस में उनके साथ भेजा है.

इसे भी पढ़ें-जौनपुर: आंधी-तूफान के बाद गिरी आकाशीय बिजली, धू-धू कर जलने लगा पेड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.