कौशाम्बी: चायल तहसील पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर एक किसान ने खुद पर पेट्रोल डाल कर आत्मदाह का प्रयास किया. किसान विद्युत विभाग से काफी दिनों से परेशान चल रहा था. कोई समाधान न होता देख उसने यह कदम उठाया. आत्मदाह का प्रयास कर रहे किसान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
चरवा थाना क्षेत्र के चरवा गांव के रहने वाले इंद्र नारायण खेती किसानी करते हैं. किसान इंद्र नारायण ने 2005 में ट्यूबवेल के लिये विद्युत कनेक्शन लिया था. लेकिन कुछ दिनों बाद कनेक्शन काट दिया गया. किसान का आरोप है कि विद्युत विभाग के लोगों ने कहा था कि तुम्हारा सर्वे में नाम नहीं आया है, जिसके बाद इस्टीमेट के लिए किसान ने अपनी उपजाऊ जमीन बेच कर जेई को 35 हजार रुपये दिया, जिसके बाद कनेक्शन जोड़ा गया. लेकिन ट्रांसफार्मर में कई और कनेक्शन होने की वजह से लो वोल्टेज की समस्या होने लगी, जिसके चलते ट्यूबबेल भी नहीं चल सका.
पढ़ें- कौशाम्बी: बीजेपी ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, कार्यकर्ता ब्लड डोनेट करने से आए बचते नजर
इस दौरान किसान इंद्र नारायण लकवा का शिकार हो गया. किसान ने अपनी जमीन बेच कर इलाज कराया. उधर विद्युत विभाग का बिजली बिल बढ़ता रहा. इस समस्या से परेशान किसान कई समाधान दिवस पर अपनी फरियाद लेकर पहुंचा. समाधान दिवस पर सुनवाई न होने पर बुधवार को किसान ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जहां पर मौजूद पिपरी पुलिस ने किसान को गिरफ्तार कर लिया.
इस पूरे मामले की जानकारी मुझे नहीं है. मामले की जांच करवाई जाएगी. अगर विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही पाई गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सुशील कुमार श्रीवास्तव, सहायक अभियंता, कौशाम्बी