कन्नौज: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर रविवार रात एक जाइलो कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई. आग की लपटों को देखते हुए आसपास के लोग आग बुझाने के लिए आगे आए. काफी मशक्कत के बाद भी आग नहीं बुझी और आग कार जलकर खाक हो गई.
कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सोमवार रात एक जाइलो कार धूं-धूं कर जलने लगी. कार में सवार लोग आग लगते ही कूदकर कहीं भाग गए, लेकिन कार में कितने लोग सावर थे, इसका पता अभी तक चल नहीं पाया है. आग की वजह से कोई कार के पास नहीं गया.
सूचना पर पहुंचे एनसीसी कर्मी रामपाल, विनय प्रताप, श्याम गुप्ता, संजय ने आग बुझाने का प्रयास किया. जब तक आग बुझाई गई, तब तक कार जलकर लोहा हो चुकी थी. घटना की सूचना पर चौकी इंचार्ज मुकेश राना ने घटनास्थल का मुआयना किया. मुकेश राना ने बताया कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.