कौशांबीः जिले की जिला अस्पताल में उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब कुछ अराजकतत्वों ने एसएनसीयू वार्ड में तैनात डॉक्टर और स्टाफ नर्स के साथ मारपीट शुरू कर दी. यही नहीं बीच-बचाव करने पहुंचे गार्ड को भी जमकर पीटा दिया गया. डॉक्टर का आरोप है कि उन्हें जान से मारने के लिए अराजक तत्वों ने उनके साथ मारपीट की है. शोरगुल सुनकर जब तक अस्पताल के दूसरे वार्ड के लोग मौके पर पहुंचते, तब तक मारपीट करने वाले आधा दर्जन युवक वहां से भाग निकले थे. पिटाई से नाराज अन्य चिकित्सकों ने वार्ड में ताला लगाकर काम बंद कर दिया. मामले की सूचना पर अधिकारी, कई थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंची. डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की घटना की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
जिला अस्पताल में एसएनसीयू वार्ड में तैनात डॉक्टर निखिल धवन के साथ दो युवकों ने अभद्रता शुरू कर दी. जब डॉक्टर ने इसका विरोध किया, तो दोनों युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच तीन-चार युवक जिनके हाथ में रॉड और पिस्टल थी. वो भी मौके पर पहुंच डॉक्टर के साथ मारपीट करने लगे. मौके पर मौजूद नर्स ने विरोध किया, तो उनके साथ भी मारपीट और अभद्रता की गई. यही नहीं बाहर मौजूद गार्ड बीच बचाव करने पहुंचा तो दबंगों ने उन पर भी हमला बोल दिया.
आंख फोड़ने की दी धमकी
डॉ निखिल धवन की माने तो मारपीट करने वाले युवक उनकी आंख फोड़ने की बात कर रहे थे. उन्हें आशंका है कि उन्हें जान से मारने की नियत से ही अराजकतत्वों ने उन पर जानलेवा हमला किया था. जिसकी वजह से डॉक्टर को गंभीर चोटें आईं हैं.
डॉक्टर ने सीएमएस को दी घटना की जानकारी
डॉक्टर निखिल धवन ने अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी सीएमएस दीपक सेठ को दी. सीएमएस डॉ दीपक सेठ मौके पर पहुंचे और घबराए घायल डॉक्टर निखिल धवन और अन्य अस्पताल कर्मियों से घटना के बाबत आवश्यक जानकारी जुटाई. जिला अस्पताल में मारपीट की सूचना पर मंझनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. जानकारी मिलने पर क्षेत्राधिकारी मंझनपुर केजी सिंह भी कई थाने के पुलिस के साथ जिला अस्पताल पहुंचे. पुलिस और अस्पताल प्रशासन सीसीटीवी के जरिए अराजक तत्वों की पहचान करने में जुटी हुई है.