ETV Bharat / state

जिला अस्पताल में दबंगों ने बरपाया कहर, डॉक्टर और स्टाफ को पीटा - जिला अस्पताल में डॉक्टर पर हमला

कौशांबी के जिला अस्पताल में उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब कुछ अराजकतत्वों ने एसएनसीयू वार्ड में तैनात डॉक्टर और स्टाफ नर्स के साथ मारपीट शुरू कर दी. यही नहीं बीच-बचाव करने पहुंचे गार्ड को भी जमकर पीटा दिया गया.

kaushambi
जिला अस्पताल में डॉक्टर पर हमला
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 8:58 PM IST

कौशांबीः जिले की जिला अस्पताल में उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब कुछ अराजकतत्वों ने एसएनसीयू वार्ड में तैनात डॉक्टर और स्टाफ नर्स के साथ मारपीट शुरू कर दी. यही नहीं बीच-बचाव करने पहुंचे गार्ड को भी जमकर पीटा दिया गया. डॉक्टर का आरोप है कि उन्हें जान से मारने के लिए अराजक तत्वों ने उनके साथ मारपीट की है. शोरगुल सुनकर जब तक अस्पताल के दूसरे वार्ड के लोग मौके पर पहुंचते, तब तक मारपीट करने वाले आधा दर्जन युवक वहां से भाग निकले थे. पिटाई से नाराज अन्य चिकित्सकों ने वार्ड में ताला लगाकर काम बंद कर दिया. मामले की सूचना पर अधिकारी, कई थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंची. डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की घटना की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

kaushambi
जिला अस्पताल में डॉक्टर से दबंगों ने की मारपीट

क्या है पूरा मामला
जिला अस्पताल में एसएनसीयू वार्ड में तैनात डॉक्टर निखिल धवन के साथ दो युवकों ने अभद्रता शुरू कर दी. जब डॉक्टर ने इसका विरोध किया, तो दोनों युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच तीन-चार युवक जिनके हाथ में रॉड और पिस्टल थी. वो भी मौके पर पहुंच डॉक्टर के साथ मारपीट करने लगे. मौके पर मौजूद नर्स ने विरोध किया, तो उनके साथ भी मारपीट और अभद्रता की गई. यही नहीं बाहर मौजूद गार्ड बीच बचाव करने पहुंचा तो दबंगों ने उन पर भी हमला बोल दिया.

आंख फोड़ने की दी धमकी
डॉ निखिल धवन की माने तो मारपीट करने वाले युवक उनकी आंख फोड़ने की बात कर रहे थे. उन्हें आशंका है कि उन्हें जान से मारने की नियत से ही अराजकतत्वों ने उन पर जानलेवा हमला किया था. जिसकी वजह से डॉक्टर को गंभीर चोटें आईं हैं.

डॉक्टर ने सीएमएस को दी घटना की जानकारी
डॉक्टर निखिल धवन ने अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी सीएमएस दीपक सेठ को दी. सीएमएस डॉ दीपक सेठ मौके पर पहुंचे और घबराए घायल डॉक्टर निखिल धवन और अन्य अस्पताल कर्मियों से घटना के बाबत आवश्यक जानकारी जुटाई. जिला अस्पताल में मारपीट की सूचना पर मंझनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. जानकारी मिलने पर क्षेत्राधिकारी मंझनपुर केजी सिंह भी कई थाने के पुलिस के साथ जिला अस्पताल पहुंचे. पुलिस और अस्पताल प्रशासन सीसीटीवी के जरिए अराजक तत्वों की पहचान करने में जुटी हुई है.

कौशांबीः जिले की जिला अस्पताल में उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब कुछ अराजकतत्वों ने एसएनसीयू वार्ड में तैनात डॉक्टर और स्टाफ नर्स के साथ मारपीट शुरू कर दी. यही नहीं बीच-बचाव करने पहुंचे गार्ड को भी जमकर पीटा दिया गया. डॉक्टर का आरोप है कि उन्हें जान से मारने के लिए अराजक तत्वों ने उनके साथ मारपीट की है. शोरगुल सुनकर जब तक अस्पताल के दूसरे वार्ड के लोग मौके पर पहुंचते, तब तक मारपीट करने वाले आधा दर्जन युवक वहां से भाग निकले थे. पिटाई से नाराज अन्य चिकित्सकों ने वार्ड में ताला लगाकर काम बंद कर दिया. मामले की सूचना पर अधिकारी, कई थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंची. डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की घटना की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

kaushambi
जिला अस्पताल में डॉक्टर से दबंगों ने की मारपीट

क्या है पूरा मामला
जिला अस्पताल में एसएनसीयू वार्ड में तैनात डॉक्टर निखिल धवन के साथ दो युवकों ने अभद्रता शुरू कर दी. जब डॉक्टर ने इसका विरोध किया, तो दोनों युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच तीन-चार युवक जिनके हाथ में रॉड और पिस्टल थी. वो भी मौके पर पहुंच डॉक्टर के साथ मारपीट करने लगे. मौके पर मौजूद नर्स ने विरोध किया, तो उनके साथ भी मारपीट और अभद्रता की गई. यही नहीं बाहर मौजूद गार्ड बीच बचाव करने पहुंचा तो दबंगों ने उन पर भी हमला बोल दिया.

आंख फोड़ने की दी धमकी
डॉ निखिल धवन की माने तो मारपीट करने वाले युवक उनकी आंख फोड़ने की बात कर रहे थे. उन्हें आशंका है कि उन्हें जान से मारने की नियत से ही अराजकतत्वों ने उन पर जानलेवा हमला किया था. जिसकी वजह से डॉक्टर को गंभीर चोटें आईं हैं.

डॉक्टर ने सीएमएस को दी घटना की जानकारी
डॉक्टर निखिल धवन ने अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी सीएमएस दीपक सेठ को दी. सीएमएस डॉ दीपक सेठ मौके पर पहुंचे और घबराए घायल डॉक्टर निखिल धवन और अन्य अस्पताल कर्मियों से घटना के बाबत आवश्यक जानकारी जुटाई. जिला अस्पताल में मारपीट की सूचना पर मंझनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. जानकारी मिलने पर क्षेत्राधिकारी मंझनपुर केजी सिंह भी कई थाने के पुलिस के साथ जिला अस्पताल पहुंचे. पुलिस और अस्पताल प्रशासन सीसीटीवी के जरिए अराजक तत्वों की पहचान करने में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.