कौशांबी: जिले में एक गांव में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें एक बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने मृतक वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- घटना चरवा थाना क्षेत्र के पनसौर गांव की है.
- पनसौर गांव निवासी विनय कुमार का चंद्रपाल से जमीनी विवाद चल रहा था.
- जमीनी विवाद का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है.
- विनय का आरोप है कि चंद्रपाल उसकी जमीन पर जबरन निर्माण कराने लगा.
- निर्माण की खबर मिलते ही दोनों में विवाद शुरू हो गया.
- चंद्रपाल ने गुंडे भेजकर विनय के पूरे परिवार को जमकर पिटवाया.
- मारपीट में विनय के पिता बाबूलाल की मौके पर मौत हो गई.
- विनय के परिवार में करीब 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
- पुलिस ने घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया.