कौशांबी: दिल्ली में फंसे 67 श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन मंगलवार को जिले के सिराथू रेलवे स्टेशन पहुंची. यहां सभी प्रवासी श्रमिकों को रोडवेज बस से क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया. क्वारंटाइन सेंटर में मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. उसके बाद रोडवेज बस से उन्हें उनके घर पहुंचाया जाएगा. यहां सभी को 21 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया जाएगा. एसडीएम ने कहा कि सभी के खाने-पीने की व्यवस्था की गई है.
दिल्ली से कौशांबी पहुंचे प्रवासी श्रमिक
मंगलवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन सिराथू रेलवे स्टेशन पहुंची. इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 67 प्रवासी मजदूर कौशांबी के थे. सभी को सिराथू रेलवे स्टेशन पर उतारा गया. वहां पहले से मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी श्रमिकों को खाने-पीने का सामान दिया. उसके बाद श्रमिकों का नाम पता नोट किया गया. इसके बाद सभी मजदूरों को ओसा स्थित क्वारंटाइन सेंटर पहुंचाया गया.
यहां सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. साथ ही होम क्वारंटीन में किन चीजों का ध्यान रखना है बाकायदा इसकी जानकारी दी जाएगी. इसके बाद श्रमिकों को होम क्वारंटाइन के लिए उनके गृह जनपद भेजा जाएगा. प्रवासी श्रमिकों ने कहा प्रशासन की तरफ से खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की गई है.
सभी श्रमिकों को उनके गंतव्य स्थान तक भेजने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है. क्वारंटाइन सेंटर में उनकी थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उन्हें होम क्वारंटाइन लिए घर छोड़ दिया जाएगा.
-राजेश श्रीवास्तव, एसडीएम