कासगंज: गंगा यात्रा को लेकर प्रभारी मंत्री और यूपी सरकार में वन और पर्यावरण राज्यमंत्री अनिल शर्मा ने अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक की. बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक के बाद प्रभारी मंत्री ने कछला गंगा घाट और लहरा गंगा घाट का सभी अधिकारियों के साथ मिलकर निरीक्षण किया.
लहरा गंगा घाट का निरीक्षण
यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रभारी मंत्री ने यह बैठक की. कछला गंगा घाट और लहरा गंगा घाट के निरीक्षण में प्रभारी मंत्री ने साफ-सफाई की व्यवस्था पर ध्यान दिया. आपको बता दें गंगा यात्रा बिजनौर से चलकर उत्तर प्रदेश के 26 जिलों से होते हुए निकलेगी. यात्रा 30 जनवरी को कानपुर में समाप्त होगी.
29 जनवरी को गंगा यात्रा कासगंज जनपद के लहरा गंगा घाट और बदायूं जनपद के कछला गंगा घाट पहुंचेगीय यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रभारी मंत्री ने जनपद के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की.