कासगंज : कासगंज जिला कारागार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, जिला जेल के बच्चा बैरक के रौशनदान पर गमछे से फांसी लगाकर एक कैदी ने आत्महत्या कर ली. कैदी के मौत की खबर मिलते ही जिला कारागार में हड़कंप मच गया. आत्महत्या करने वाला कैदी एक नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोपी था.
जानकारी के मुताबिक, आत्महत्या करने वाला बंदी सोरो कोतवाली क्षेत्र के हरपालपुर गांव का रहने वाला था. आरोपी कैदी गांव के रहने वाले शिशुपाल का 24 वर्षीय वेटा देवेंद्र था. इस पर गांव की ही एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का आरोप था. वह बीती 12 जुलाई से कासगंज जिला कारागार में बंद था. बंदी देवेंद्र ने मंगलवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. खुदकुशी की खबर मिलते ही मृतक देवेंद्र के घर में कोहराम मच गया. परिजन आनन-फानन में जिला कारागार पर पहुंचे. दूसरी तरफ अभी बंदी की मौत का कारण पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सका है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मृतक देवेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कासगंज भेज दिया है. जेल कारागार में बंदी द्वारा की गई आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस आत्महत्या की वजह तलाशने में जुटी हुई है. इसी बीच मृतक के परिजनों ने बंदी की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.
पोस्टमार्टम गृह पहुंची मृतक की बहन ने बताया कि सुबह 6 बजे जेलर का फोन आया. उन्होंने बताया कि आपके भाई देवेन्द्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक की बहन ने बताया कि मेरा भाई 5 फुट का है. वह गमछा से 10 फुट ऊंचे रौशनदान पर कैसे चढ़ जायेगा. मेरा भाई आत्महत्या नहीं कर सकता है, उसकी हत्या की गई है.
इसे भी पढे़ं- Porn Film Case: राज कुंद्रा और रायन थार्प को 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया
जिला कारागार के जेलर अवध नरायण सिंह ने बताया कि विचाराधीन बंदी था. वो 12/7/21 को जेल में आया था. मंगलवार सुबह 6 बजे बच्चा बैरक के रोशनदान पर गमछा से लटका हुआ शव मिला था. वह सोरो कोतवाली से दुष्कर्म के पॉस्को एक्ट की धाराओ में विचाराधीन था. मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.