ETV Bharat / state

कासगंज: नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाला युवक गिरफ्तार, दो सिपाही निलंबित - कासगंज पुलिस अधीक्षक

कासगंज जिले में नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं तस्करी में शामिल दो सिपाहियों को एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

कासगंज क्राइम समाचार.
नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाला युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 10:56 PM IST

कासगंज: जिले की सोरों कोतवाली पुलिस ने नशीले पदार्थ के तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मौके से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ भी बरामद किया गया. वहीं इस व्यापार में शामिल दो कॉन्स्टेबल को एसपी ने निलंबित कर दिया है.

तस्कर गिरफ्तार
सोरों कोतवाली क्षेत्र के बदरिया में पकड़े गए आरोपी सुनील गुप्ता अपने घर से नशीले पदार्थ की तस्करी करता था. मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी ने अपनी टीम के साथ आरोपी के घर पर छापा मारा. पुलिस ने नशीले पदार्थ का व्यापार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है, जिसकी कीमत 8 से 10 लाख रुपये बताई जा रही है.

एक तमंचा भी बरामद
पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि पकड़े गए युवक के पास से एक क्विंटल 76 किलो नशीला पदार्थ बरामद किया गया है. साथ ही 60 हजार से अधिक की नगदी बरामद की गई है. युवक के पास से एक तमंचा भी मिला है. वहीं इस कारोबार में दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके खिलाफ जांच बैठाई गई है.

कासगंज: जिले की सोरों कोतवाली पुलिस ने नशीले पदार्थ के तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मौके से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ भी बरामद किया गया. वहीं इस व्यापार में शामिल दो कॉन्स्टेबल को एसपी ने निलंबित कर दिया है.

तस्कर गिरफ्तार
सोरों कोतवाली क्षेत्र के बदरिया में पकड़े गए आरोपी सुनील गुप्ता अपने घर से नशीले पदार्थ की तस्करी करता था. मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी ने अपनी टीम के साथ आरोपी के घर पर छापा मारा. पुलिस ने नशीले पदार्थ का व्यापार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है, जिसकी कीमत 8 से 10 लाख रुपये बताई जा रही है.

एक तमंचा भी बरामद
पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि पकड़े गए युवक के पास से एक क्विंटल 76 किलो नशीला पदार्थ बरामद किया गया है. साथ ही 60 हजार से अधिक की नगदी बरामद की गई है. युवक के पास से एक तमंचा भी मिला है. वहीं इस कारोबार में दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके खिलाफ जांच बैठाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.