कासगंज : सोमवार को सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट घोषित हुआ. जनपद में सेंट जोसेफ स्कूल के छात्र देवेश कुमार सिंह ने 96.2 फीसदी के साथ जिले में टॉप किया है. इसके बाद ही बधाई देने के लिए उनके घर पर शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है. वहीं ईटीवी भारत ने जनपद के टॉपर देवेश से खास बातचीत की.
सीबीएसई 10वीं के टॉपर देवेश से बातचीत के अंश
- देवेश ने बताया कि वह अपने इस परिणाम का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते हैं.
- जिनकी बदौलत सीबीएसई हाईस्कूल में जनपद में टॉप किया है.
- देश में बढ़ते आतंकवादी हमलों को देखते हुए देवेश की इच्छा सेना में भर्ती होने का है.
- इसके पीछे का कारण बताते हुए देवेश ने कहा मैं जब हाईस्कूल पेपर की तैयारी कर रहा था.
- तभी पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद मैंने मन बना लिया था कि अब एनडीए में जाना है.
- अच्छे नम्बर लाकर आर्मी में भर्ती होकर देश की सेवा करनी है.