कासगंजः जिले में तीर्थ नगरी सोरों की श्री हरि की पौड़ी में एक मजदूर का शव तैरता मिला. हरि की पौड़ी जैसे पवित्र कुंड में शव मिलने से हड़कंप मच गया है. इलाकाई लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की शिनाख्त हो गई है.
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला कासगंज ज़िले की सोरो कोतवाली क्षेत्र की तीर्थ नगरी सोरों के पवित्र श्री हरि की पौड़ी के संत तुलसीदास घाट का है. यहां रविवार सुबह एक व्यक्ति का शव कुंड में उतराता हुआ मिला. हरि की पौड़ी से गुज़र रहे लोगों और स्नान करने आये श्रद्धालुओं ने शव को हरि की पौड़ी में देखकर कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी.
मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर गोविन्द बल्लभ शर्मा ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख़्त कराई तो पता चला कि मृतक सोरों क्षेत्र के ही गांव बदरिया का रहने वाला बलजीत था. घटना की जानकारी पुलिस ने मृतक के गांव में दी. इसके बाद गांव वालों ने मृतक की पत्नी राधा को घटना की जानकारी दी. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.
पुलिस द्वारा दी गयी सूचना पर घटना स्थल सोरों हरि की पौड़ी पर पहुंची मृतक बलजीत की पत्नी राधा ने बताया कि उसका पति बरेली में रहकर मजदूरी करता है. कल ही वह बरेली से आया था.आज मुहल्ले वालों से मौत की ख़बर मिली है. वहीं, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः Rape In Lucknow: सिपाही ने बहू से किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियाे से कर रहा ब्लैकमेल